IND vs AUS: श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को लिया आड़े हाथ, 86 गेंदों पर जड़ दिया शतक
IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज वनडे सीरीज का दूसरा मैच होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रेयस अय्यर के बल्ले से एक शानदार पारी देखने को मिली है.
Shreyas iyer Century IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जा रहा है. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने ये फैसला अभी तक गलत साबित कर दिखाया है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बल्ले से इस मैच में एक विस्फोटक पारी देखने को मिली है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की क्लास लगा दी है.
श्रेयस अय्यर ने जड़ा शानदार शतक
वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर का ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है. श्रेयस अय्यर ने 86 गेंदों पर एक शानदार शतक जड़ा है. ये श्रेयस अय्यर के करियर का तीसरा वनडे शतक है. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के निकले. लेकिन वह शतक के बाद ज्यादा दे क्रीज पर नहीं टिक सके और 105 रन बनाकर आउट हुए.
टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे
टीम इंडिया सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है. भारतीय क्रिकेट टीम ने मोहाली में शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया पर 5 विकेट से हराया था. इस मैच में पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 5 विकेट लिए थे. उनके अलावा भारत के 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए. ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) टॉप स्कोरर रहे जिन्होंने 74 रन बनाए.