IND vs AUS 2nd Test Playing XI: भारत ही नहीं...ऑस्ट्रेलिया भी करेगा 2 बदलाव, रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग?
IND vs AUS 2nd Test Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा. यह मैच एडिलेड ओवल में खेला जाना है, जो पिंक बॉल से होगा.
IND vs AUS 2nd Test Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा. यह मैच एडिलेड ओवल में खेला जाना है, जो पिंक बॉल से होगा. इस मैच में दोनों टीमें दो-दो बदलाव के साथ खेल सकती हैं. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कौन से दो खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं और किन दो खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
टीम इंडिया में दो खिलाड़ियों की वापसी
भारत टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की थी. उसने पर्थ में कंगारू टीम को पस्त कर दिया था. इसके बाद भी उसे प्लेइंग-11 में बदलाव करना होगा. कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच में दूसरे बच्चे के जन्म के कारण नहीं खेल पाए थे. वह दूसरे के लिए टीम से जुड़ गए. पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी. अब रोहित के हाथ में वापस ये जिम्मेदारी आ जाएगी. उनके अलावा चोटिल शुभमन गिल भी फिट हो गए हैं. उनका खेलना भी तय है.
कौन होगा टीम इंडिया से बाहर?
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी होने पर देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को बाहर जाना पड़ेगा. पडिक्कल ने तीसरे नंबर पर बैटिंग की थी. केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की थी. इस मैच में भी राहुल और यशस्वी ही ओपनिंग कर सकते हैं. रोहित अपने क्रम पर बल्लेबाजी नहीं करके पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं. वॉर्म-अप मैच की टीम शीट में उनका नंबर 5 ही था. हालांकि, उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. गिल अपने तीसरे क्रम पर ही उतरते नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के निशाने पर ये महारिकॉर्ड, इंजमाम उल हक से निकल जाएंगे आगे
ऑस्ट्रेलिया भी करेगा दो बदलाव
पहला टेस्ट मैच हारने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11 में ब्यू वेबस्टर और स्कॉट बोलैंड खेलते नजर आ सकते हैं. तेज गेंदबाज जोश हेडलवुड चोट के कारण इस मैच में नहीं खेलेंगे. उनके स्थान पर स्कॉट बोलैंड का खेलना तय माना जा रहा है. दूसरी ओर, ऑलराउंडर मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर को मौका मिल सकता है. मार्श पर चोट का खतरा मंडरा रहा है, इसीलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने वेबस्टर को टीम का हिस्सा बनाया है. अब देखना है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस डे-नाइट टेस्ट के लिए क्या-क्या बदलाव करते हैं.
ये भी पढ़ें: Sara Tendulkar-Sachin Tendulkar: सारा को मिल गया नया रोल, पापा सचिन तेंदुलकर ने खुद किया ऐलान
दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 (Ind vs Aus Probable Playing 11)
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और ब्यू वेबस्टर.