IND vs AUS, 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गवास्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में जारी है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के धाकड़ क्रिकेटर विराट कोहली ने फील्डिंग के दौरान बीच मैदान पर कुछ ऐसा किया, जिसकी जमकर चर्चा हो रही है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी एक हरकत से फैंस को हैरान कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली ने बीच मैदान पर अचानक की ये हरकत


यह बहुत सामान्य सी बात है कि फैंस लाइव मैचों के दौरान क्रिकेट खिलाड़ियों को कुछ न कुछ खाते हुए देखते हैं. अक्सर क्रिकेटरों को केला खाते या ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान कुछ पीते हुए देखा जाता है. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में चल रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विराट कोहली को लेकर कुछ नया देखने को मिला.



अचंभे में पड़ गए अरबों क्रिकेट फैंस


ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी पारी के बीच में, कोहली कुछ खाते हुए वीडियो में कैद हो गए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस घटना ने प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया है और सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है. यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के 22वें और 23वें ओवर के बीच के ब्रेक के दौरान सामने आया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोहली स्लिप में क्षेत्ररक्षण के दौरान कुछ खाते हुए नजर आ रहे हैं. प्रशंसकों ने सोशल मीडिया कू ऐप पर यह कहते हुए प्रतिक्रिया दी, 'मैच के बाद खा लो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया को आउट करो.' एक अन्य प्रशंसक ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'घर पर खाना नहीं मिलता क्या, मम्मी को बोलो खाना दे देंगी हाहा).' एक अन्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'पंजाबी पुत्तर को मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई साझेदारी को तोड़ने के लिए ताकत की जरूरत है.'


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे