India vs Australia, 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट कल सुबह 9:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए अहमदाबाद में होने वाला चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. भारत के कप्तान 'हिटमैन' रोहित शर्मा अहमदाबाद टेस्ट में एक महारिकॉर्ड बनाते हुए इतिहास रच देंगे. भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन भी अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में ये महारिकॉर्ड नहीं बना पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में कल अगर टीम इंडिया के कप्तान 'हिटमैन' रोहित शर्मा 21 रन बना लेते हैं, तो वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि को हासिल कर लेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अहमदाबाद में इतिहास रच देंगे रोहित शर्मा


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा 21 रन बना लेते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 17,000 रन पूरे कर लेंगे. भारत के लिए महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन भी अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में ये महारिकॉर्ड नहीं बना पाए हैं. रोहित शर्मा के नाम फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 16,979 रनों का रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित शर्मा 21 रन और बना लेते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 17,000 रन पूरे कर लेंगे. सुनील गावस्कर ने अपने पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 13,214 रन बनाए थे. वहीं, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 15,593 रन बनाए थे. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 34357 रन बनाए है. मौजूदा समय में खेलने वाले क्रिकेटरों में विराट कोहली ने 25,047 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं. 


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज 


1. सचिन तेंदुलकर  - 34357 रन


2. विराट कोहली - 25047 रन


3. राहुल द्रविड़ - 24208 रन


4. सौरव गांगुली - 18575 रन


5. महेंद्र सिंह धोनी - 17266 रन 


6. वीरेंद्र सहवाग - 17253 रन


7. रोहित शर्मा - 16979 रन


8. मोहम्मद अजहरुद्दीन - 15593 रन


9. सुनील गावस्कर - 13214 रन


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 


1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 34357 रन


2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 28016 रन


3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 27483 रन


4. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 25957 रन


5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 25534 रन 


6. विराट कोहली (भारत) - 25047 रन 


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक


1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 100 शतक


2. विराट कोहली (भारत) - 74 शतक


3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 71 शतक


4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) - 63 शतक


5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 62 शतक


6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) - 55 शतक


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे