IND vs AUS 1st Test: भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हरभजन सिंह का यह बयान आग में घी का काम कर सकता है. हरभजन सिंह ने सवाल उठाया है कि ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में क्यों नहीं चुने गए हैं. बता दें कि भारतीय टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने मिलकर नीतीश कुमार रेड्डी को बतौर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए मौका दिया है. वहीं, शार्दुल ठाकुर की अनदेखी की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरभजन सिंह के बयान ने आग में डाली घी!


फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल यानी शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट मैच में टेस्ट डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले शुरुआती टेस्ट से पहले दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारत के टीम कॉम्बिनेशन को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है. जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल पर चर्चा के दौरान हरभजन सिंह ने नीतीश कुमार रेड्डी के फर्स्ट क्लास करियर में सीमित अनुभव पर जोर दिया. 21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी ने 23 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.05 की औसत से 779 रन बनाए हैं और 26.98 की औसत से 56 विकेट लिए हैं.


हरभजन सिंह ने सेलेक्शन पर खड़े किए सवाल


हरभजन सिंह ने पर्थ की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में नीतीश कुमार रेड्डी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के फैसले पर सवाल उठाए. हरभजन सिंह ने शार्दुल ठाकुर की अनदेखी पर भी प्रकाश डाला, जिन्होंने 2020-21 टेस्ट टूर के दौरान ऑस्ट्रेलिया में भारत की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी. हरभजन सिंह ने कहा, 'आपको ऑस्ट्रेलिया में हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर की जरूरत थी, लेकिन आपके पास नीतीश कुमार रेड्डी को खिलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है.'


'शार्दुल ठाकुर कहां हैं?'


हरभजन सिंह ने कहा, 'शार्दुल ठाकुर कहां हैं? हार्दिक पांड्या कहां हैं? हमने उन्हें सिर्फ छोटे फॉर्मेट्स तक सीमित रखा. अचानक, इस तरह के दौरे पर, आप नीतीश कुमार रेड्डी से गेंदबाजी करने के लिए कह रहे हैं.' हरभजन ने सुझाव दिया कि नीतीश कुमार रेड्डी की भूमिका पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के गेंदबाजी योगदान के बराबर हो सकती है, जिसमें मध्यम गति के कुछ ओवर शामिल हैं और संभावित रूप से महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल की जा सकती हैं.


नीतीश कुमार रेड्डी पर दिया बड़ा बयान


हरभजन ने कहा, 'नीतीश कुमार रेड्डी सौरव गांगुली की तरह यहां-वहां कुछ ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं और अगर उन्हें 1-2 विकेट मिल जाते हैं, तो यह बोनस होगा.' शुक्रवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट शुरू होने वाला है, ऐसे में टीम के चयन के दृष्टिकोण पर सवाल उठ रहे हैं. पर्थ टेस्ट के लिए भारत को तेज गेंदबाजी विभाग पर बड़ा फैसला लेने की जरूरत है. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज 4-0 से जीतनी होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी.