Team India: सचिन और कोहली से भी ज्यादा शतक लगाएगा ये खूंखार बल्लेबाज, दिग्गज ने इस खिलाड़ी का नाम बताकर सभी को चौंकाया
Sachin Tendulkar Records: इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना कोई मजाक नहीं है और एक दिग्गज ने ये दावा करके क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. विराट कोहली की बात करें तो उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है.
Virat Kohli: क्रिकेट की दुनिया की एक मशहूर हस्ती ने अपने एक बयान से अचानक खेल जगत में तहलका मचा दिया है. इस दिग्गज का कहना है कि वर्ल्ड क्रिकेट में एक खतरनाक बल्लेबाज ऐसा है, जो सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से भी ज्यादा शतक लगाएगा. बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान वनडे में 18,426 रन और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं. विराट कोहली की बात करें तो उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 75 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. विराट कोहली ने अपने करियर के दौरान वनडे में 12,844 रन और टेस्ट में 8416 रन बनाए हैं.
सचिन और कोहली से भी ज्यादा शतक लगाएगा ये खूंखार बल्लेबाज
इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना कोई मजाक नहीं है और एक दिग्गज ने ये दावा करके क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया है कि बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से भी ज्यादा शतक लगाएंगे. शोएब अख्तर ने 'स्पोर्ट्स यारी' को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा, 'विराट कोहली भगवान है, लेकिन बाबर आजम अपने टी20 स्ट्राइक रेट पर काम कर रहा है और वह अपने करियर के अंत तक विराट कोहली से भी ज्यादा शतक लगाएगा.'
IPL 2023 | IND vs AUS |
WPL 2023 | Photo Gallery |
2023 World Cup | Team India |
दिग्गज ने इस खिलाड़ी का नाम बताकर सभी को चौंकाया
शोएब अख्तर ने कहा, 'बाबर आजम के पास अगले 10 साल में विराट कोहली के बराबर रिकॉर्ड्स बनाने का दमखम है. शोएब अख्तर ने कहा, 'बाबर आजम खुद को धीरे-धीरे सभी फॉर्मेट्स में बेहतर बना रहे हैं, लेकिन बाबर आजम अगर विराट कोहली जितना लंबा खेल जाता है तो वह भी इतने ही शतक बना लेगा और वो रिकॉर्ड को पार भी कर लेगा.' शोएब अख्तर ने कहा, 'पाकिस्तान के लिए बाबर आजम अहम हैं और अगर बाबर आजम 10 साल अच्छा खेलते हैं तो वह विराट कोहली के रिकॉर्ड्स भी तोड़ देंगे.' इससे पहले शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि विराट कोहली जल्द ही सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे और 110 शतक बनाएंगे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 100 शतक
2. विराट कोहली (भारत) - 75 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 71 शतक
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) - 63 शतक
5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 62 शतक
6. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) - 55 शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 34357 रन
2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 28016 रन
3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 27483 रन
4. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 25957 रन
5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 25534 रन
6. विराट कोहली (भारत) - 25268 रन
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे