Border Gavaskar Trophy: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया अपने टेस्ट मैच के इतिहास में पहली बार 3 या उससे अधिक मैचों की सीरीज में होमग्राउंड पर वाइटवॉश हुई है. भारत को घरेलू सीजन में अपने होमग्राउंड पर 5 टेस्ट मैच खेलने थे. इनमें बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों में जीत मिली. उसके बाद उम्मीद थी कि कीवियों के खिलाफ भी आसान जीत मिलेगी, लेकिन सबकुछ उलट हुआ. इस हार ने फैंस के साथ-साथ बीसीसीआई को भी चौंका दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीनियर खिलाड़ियों की होगी छुट्टी


यह संभावना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज कुछ सीनियर खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अंतिम अध्याय हो सकती है. भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहु्ंचना काफी मुश्किल हो गया है. अब उसे बाकी बचे 5 में से 4 मैचों में जीत हासिल करनी होगी. यह भी कहा जा रहा है कि अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंचता है, तो कुछ सीनियर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं.


ये भी पढ़ें: 147 साल में पहली बार! होमग्राउंड पर वाइटवॉश हुई टीम इंडिया, न्यूजीलैंड से मिली सबसे शर्मनाक हार


इन 4 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार


रोहित शर्मा: भारत के कप्तान रोहित के खाते में टेस्ट की पिछली 10 पारियों में कुल 133 रन ही हैं. इस साल टेस्ट में रोहित शर्मा का औसत 30 (29.40) से नीचे आ जाएगा. 2019 में इस फॉर्मेट में ओपनिंग शुरू करने के बाद से एक कैलेंडर ईयर में उनका यह सबसे कम औसत है. टेस्ट में उनका फॉर्म चिंता का कारण है. अब उनके लिए ऑस्ट्रेलिया में वह अपने टेस्ट करियर को बचाने उतरेंगे.


विराट कोहली: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछली 10 पारियों में 192 रन बनाए. वह बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की 10 पारियों में सिर्फ 1 ही अर्धशतक लगा पाए हैं. कोहली को टेस्ट में शतक लगाए हुए एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है. उन्होंने पिछली सेंचुरी जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में लगाई थी. विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं. उन्होंने 25 टेस्ट में 47.48 की औसत से 2042 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया में उनके प्रदर्शन को देखें तो 13 मैचों में उन्होंने 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं. वहां उन्होंने 6 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. उनके रिकॉर्ड को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि वह फॉर्म में वापस लौट आएंगे. अगर वह ऐसा करने में सफल हो पाते हैं तो उनका टेस्ट करियर और लंबा हो जाएगा. अगर वह फेल हो गए तो उनकी भी छुट्टी हो सकती है.


ये भी पढ़ें: बेईमानी का शिकार हुए ऋषभ पंत? मुंबई टेस्ट में अंपायर बने विलेन, रोहित शर्मा ने निकाला गुस्सा


केएल राहुल: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 53 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उनका औसत 40 के करीब भी नहीं रहा है. उन्होंने 33.87 की औसत से 2981 रन बनाए हैं. राहुल का हाईएस्ट स्कोर 199 रन है. यह इकलौता शतक है जो उन्होंने अपने करियर में भारतीय जमीन पर लगाया है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2016 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन बनाए थे. वह अपने करियर के पहले दोहरे शतक से चूक गए थे. उसके बाद कभी भी राहुल 150 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाए. राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 20.77 की औसत से सिर्फ 187 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक लगाया है. राहुल को बीसीसीआई ने तुरंत ही ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए कहा है. वह इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच में खेलेंगे. इससे यह तय माना जा रहा है कि उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. राहुल के पास खुद को साबित करने का यह आखिरी मौका होगा.


ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से 19 दिन पहले भारत को झटका! वाइटवॉश के बाद रोहित शर्मा के बयान से मची सनसनी


रविचंद्रन अश्विन: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए न्यूजीलैंड की सीरीज किसी बुरे सपने की तरह रही है. वह बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने में सफल हुए. अश्विन को 3 मैचों में 9 सफलता मिली. ये आंकड़े ठीक हैं, लेकिन अन्य स्पिनरों की तुलना में काफी खराब हैं. उनसे ज्यादा विकेट तो एजाज पटेल, रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर और वॉशिंगटन सुंदर ने लिए. सुंदर और एजाज ने 16-16 विकेट लिए. एजाज ने 15 विकेट झटके. सैंटनर ने तो एक ही मैच में 13 विकेट लिए. अश्विन को ऑस्ट्रेलिया में काफी कम मौके मिल सकते हैं. अभी भारत को करीब 9-10 महीने तक अपने होमग्राउंड पर एक भी टेस्ट मैच नहीं खेलने हैं. वह 38 साल के हो चुके हैं और अगले साल तक 39 के हो जाएंगे. ऐसे में उनका टेस्ट करियर अब अंतिम दौर में है.