अहमदाबाद: टीम इंडिया के कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अब भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.


चहल ने तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के नाम अब भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 60 विकेट हो गए हैं. इससे पहले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) 59 विकेटों के साथ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे, लेकिन अब वह बुमराह को भी पीछे छोड़ चुके हैं.


चहल के नाम अब 60 विकेट 


युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के नाम 46 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 60 विकेट हैं. वहीं, बुमराह ने 50 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 59 विकेट झटके हैं. बुमराह अपनी शादी की तैयारियों की वजह से इस टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. युजवेंद्र चहल की बात करें तो उनके नाम टी-20 इंटरनेशनल में एक बार 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड है. टी-20 इंटरनेशनल में युजवेंद्र चहल का बेस्ट बॉलिंग फिगर 25 रन देकर 6 विकेट है.


भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
 
1. युजवेंद्र चहल - 60 विकेट
2. जसप्रीत बुमराह - 59 विकेट
3. रविचंद्रन अश्विन - 52 विकेट
4. भुवनेश्वर कुमार - 41 विकेट
5. कुलदीप यादव/ रविंद्र जडेजा - 39 विकेट
6. हार्दिक पांड्या - 38 विकेट
 
भारत के लिए तीन फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड 
 
1. वनडे इंटरनेशनल - 334 विकेट - अनिल कुंबले
2. टेस्ट - 619 विकेट - अनिल कुंबले  
3. टी-20 इंटरनेशनल - 60 विकेट - युजवेंद्र चहल