IND vs ENG 3rd TEST: पुजारा-कोहली ने बढ़ाई इंग्लैंड की टेंशन, चौथा दिन होगा अहम
IND vs ENG 3rd Test Day 3: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच हेडिंग्ले टेस्ट (Headingly Test) के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 40.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 78 रन ही बना सकी. अब दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट खोकर 423 रन बना लिए. तीसरे दिन का खेल खत्म. इंग्लैंड की टीम 432 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत 354 रन पीछे थी. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 215 रन बना लिए हैं.
तीसरे टेस्ट का तीसरा दिन
तीसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के दो विकेट लेकर मेजबान टीम को 432 रनों पर ऑलआउट कर दिया और इंग्लैंड ने 354 रनों की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद टीम इंडिया दूसरी पारी खेलने मैदान पर उतरी. केएल राहुल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लग रहा था कि ये खेल आज ही ना खत्म हो जाए. लेकिन रोहित और पुजारा ने मिलकर टीम को संभाला. रोहित 59 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद पुजारा ने कोहली के साथ मिलकर शानदार खेल दिखाया. पुजारा ने जहां 91 रन बनाए वहीं कोहली ने 45 रन बनाए. अभी पुजारा और कोहली दोनों नाबाद हैं.
तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन
गुरुवार को स्टंप्स तक इंग्लैंड (England) ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट खोकर 423 रन बना लिए रन बना लिए हैं, जिसकी वजह से टीम इंडिया (Team India) 345 रन से पीछे हो गई है. टीम इंडिया (Team India) की कोशिश होगी कि अंग्रेजों को जल्द आउट करें और अपनी दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की जाए.
तीसरे टेस्ट का पहला दिन
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहली पारी में शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा. केएल राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. चेतेश्वर पुजारा भी कुछ खास नहीं कर सके और 9 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और 7 रन बनाकर चलते बने. वहीं उपकप्तान रहाणे भी कुछ खास नहीं कर सके और 18 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित क्रीज पर टिके रहे लेकिन कोई उनका साथ नहीं दे पाया, पंत भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उसके बाद रोहित शर्मा बेहद खराब शॉट खेलकर 19 रनों पर चलते बने, जिसके तुरंत बाद शमी पहली गेंद पर ही आउट हो गए. जिसके बाद एक एक करके सारे खिलाड़ी पवेलियन लौट गए और पहली पारी में भारतीय टीम महज 78 रन ही बना पाई. जवाब में इंग्लैंड की टीम बिना विकेट खोए 120 रन बना लिए हैं. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के ओपनर हसीब हमीद 60 और रोरी बर्न्स 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले (Headingly) मैदान के ऊपर हल्के बादल नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह से तेज गेंदबाजों का रोल अहम हो जाएगी. जहां भारत के इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज अंग्रेजों को जल्द ऑल आउट कर सकते हैं. वहीं बादल देखकर जेम्स एंडरसन की खुशी में इजाफा होना लाजमी है.
साल 2002 में भारत की जीत
टीम इंडिया (Team India) ने लीड्स में आखिरी टेस्ट 2002 में खेला था. उस वक्त सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भारतीय कप्तान थे. तब 'दादा' के शेरों ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पारी और 46 रन से धूल चटाई थी. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को शतकीय पारी (148) के लिए 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया था.
54 साल से लीड्स में नहीं हारा भारत
हेडिंग्ले (Headingley) मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है, पिछले 54 सालों में भारत इस मैदान पर एक भी मैच नहीं हारा. भारत को यहां 1967 में आखिरी बार शिकस्त नसीब हुई थी. वहीं इस मैदान पर इंग्लैंड का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक रहा है. साल 2019 के एशेज मुकाबले में मेजबान टीम 67 रन पर सिमट गई थी.
भारत की पूरी टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी सॉव, सूर्यकुमार यादव.
इंग्लैंड की पूरी टीम: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डाविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन.