Jos Buttler: `IND-PAK के बीच फाइनल नहीं चाहते`, भारत को हराने के लिए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भरी हुंकार
India vs England: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं, लेकिन भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले उन्होंने एक चौंकाने वाला बयान दिया है.
England Captain Jos Buttler: टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम ने ग्रुप-2 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. टीम इंडिया 10 नवंबर को एडिलेड के मैदान पर इंग्लैंड के सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. वहीं, आज (9 नवंबर को) पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सभी फैंस ये दुआ कर रहे हैं टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाए, लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने सेमीफाइनल मैच से पहले बड़ा बयान दिया है.
जोस बटलर ने दिया ये बयान
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने सेमीफाइनल मैच से पहले कहा, , 'बेशक मैं भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मैच नहीं देखना चाहता. हम भारत-पाकिस्तान के फैन की पार्टी को खराब करने की पूरी कोशिश करेंगे.' उन्होंने आगे बोलते हुए कहा, 'टीम इंडिया के पास कई शानदार प्लेयर्स हैं, उनकी बल्लेबाजी बहुत ही मजूबत है.'
Yuzvendra Chahal के लिए कही ये बात
जोस बटलर ने भारत के युजवेंद्र चहल के बारे में बोलते हुए कहा, 'यजुवेंद्र चहल एक शानदार गेंदबाज हैं. मुझे आईपीएल में उनके साथ खेलने में मजा आया है. वह विकेट लेने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं. मुझे यकीन है कि अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो वह शानदार गेंदबाजी करेंगे.'
दो अहम खिलाड़ी हैं चोटिल
10 नवंबर को भारत के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड के दो अहम खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. इनमें डेविड मलान और मार्क वुड शामिल हैं. इस पर कप्तान जोस बटलर ने कहा, 'हम उनकी चोटों को अभी देख रहे हैं. हम बाद में देखेंगे कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकेगा या नहीं.'
इंग्लैंड ने एक बार जीता है खिताब
इंग्लैंड ने साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम किया था. पिछली बार भी टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. जहां उसे न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इंग्लैंड के पास कई स्टार प्लेयर्स हैं, जो उन्हें खिताब दिला सकते हैं.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर