IND vs ENG: मैच के बाद इमोशनल हुए Hardik Pandya, बड़े भाई Krunal Pandya को कहा, `पापा को तुम्हारे ऊपर गर्व हुआ होगा`
पुणे (Pune) के एमसीए स्टेडियम (MCA Stadium) में सीरीज के पहले वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने न सिर्फ अपना डेब्यू मैच खेला, बल्कि अपने भाई हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) के साथ मिलकर नया मुकाम हासिल कर लिया. इसके साथ ही इन दोनों भाइयों ने अपने पिता को याद किया जिनका इसी साल निधन हुआ है.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पुणे (Pune) में पहले वनडे के दौरान ऐसा इत्तेफाक देखने को मिला जो टीम इंडिया (Team India) में काफी कम देखने को मिला. इस मैच हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के साथ मैदान में उतरे. इस दौरान दोनों भाई काफी इमोशनल हो गए थे.
'पापा को गर्व हुआ होगा'
मैच के बाद हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) ने क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा, पापा को तुम्हारे ऊपर गर्व हुआ होगा. वो तुम्हारे लिए मुस्कुरा रहे होंगे भाई, और उन्होंने तुम्हारे जन्मदिन से पहले एक गिफ्ट भेजा है. तुम इस दुनिया को और बहुत कुछ डिजर्व करते हो. मैं तुम्हारे लिए इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता भाई. ये आपके लिए था पापा.
इसी साल हुआ था पिता का निधन
टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) और हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) के पिता हिमांशु पांड्या (Himanshu Pandya) का दिल का दौरा पड़ने से 16 जनवरी की सुबह निधन हो गया था. वह 71 साल के थे. दोनों भाई अपने पिता को काफी मिस कर रहे हैं. यही वजह है कि क्रुणाल और हार्दिक भावुक हो गए.
50 लगाकर इमोशनल हुए क्रुणाल
क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने इस मैच में 31 गेंदों में नाबाद 58 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके 2 छक्के लगाए. फिफ्टी लगाते ही उन्होंने बल्ला उठाकर जश्न मनाया. इसके साथ ही उन्होंने इमोशनल होकर आसमान की तरफ देखा और अपने दिवंगत पिता हिमांशु पंड्या (Himanshu Pandya) को याद किया.
पांड्या ब्रदर्स ने रचा इतिहास
हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) भारतीय क्रिकेट इतिहास में भाइयों की तीसरी जोड़ी है जिन्होंने एक साथ वनडे मैच खेला हो. मोहिंदर अमरनाथ (Mohinder Amarnath) और सुरिंदर अमरनाथ (Surinder Amarnath) पहली भाइयों की जोड़ी थी जो भारत की तरफ से वनडे मैच खेली थी. इसके अलावा इरफान पठान (Irfan Pathan) और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) एक साथ वनडे मैच खेल चुके हैं.