नई दिल्ली: इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बाउंसर गेंदों को लेकर पहली बार रिएक्शन दिया है. लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) का जिक्र करते हुए उन्होंने बुमराह के एटीट्यूड पर हैरानी जताई है.


बुमराह ने बाउंसर्स से डराया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) के तीसरे दिन जब जेम्स एंडरसन (James Anderson) 11वें नंबर पर बैटिंग करने आए तो उन्हें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का रौद्र रुप देखने को मिला. इस तेज गेंदबाज ने जिम्मी पर बाउंसर्स की बौछार कर दी.


यह भी पढ़ें- शार्दुल को इस दिग्गज से खतरा! टूट सकता है टी-20 वर्ल्ड कप खेलने का ख्वाब


करियर में पहली बार हुआ ऐसा


जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने 'टेललेंडर्स पॉडकास्ट' से कहा, 'मैंने अपने गार्ड को थोड़ा हटा लिया थ क्योंकि जो भी बल्लेबाज आ रहे थे वो यही कर रहे थे कि पिच कितनी स्लो है. जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो जो रूट ने कहा कि बुमराह उतनी तेज गेंद नहीं फेक रहे हैं, जितना कि वो आमतौर पर फेंकते हैं. उसके बाद पहली गेंद 90 मील प्रति घंटे (करीब 145 किमी प्रति घंटा) से आई. मुझे महसूस किया कि ऐसा मेरे करियर में पहले कभी नहीं हुआ है. 


बुमराह पर बड़ा आरोप


जेम्स एंडरसन ने कहा, 'मुझे लगा कि वो (बुमराह) मुझे आउट करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. उसने एक ओवर फेंका, शायद 10, 11 या 12 गेंद, वो बार-बार नो बॉल फेंक रहे थे और शॉर्ट गेंद भी कर थे. शायद उन्होंने 2 गेंद स्टंप पर फेंका जिसे मैं खेल पाने में कामयाबा रहा. उस वक्त मैं सिर्फ खुद को बचा रहा था और जो रूट को वापस स्ट्राइक देने की कोशिश कर रहा था.'


इमोशन को किया कंट्रोल


'ऐसे वक्त में इमोशन ज्यादा आ जाता है, लेकिन हमने दूसरी पारी में जिस तरह की गेंदबाजी वो इसके पूरी तरह उलट था. हमने भावनाओं को बाहर किया और सिर्फ उन्हें आउट करने पर फोकस किया. साथ ही हमने कम रन लुटाने की कोशिश की.' गौरतलब है कि जेम्स की कोशिशों के बावजूद टीम इंडिया दूसरा टेस्ट 151 रन से जीतने में कामयाब रही.