पुणे: भारतीय क्रिकेट टीम ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड को 7 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया, लेकिन इसके बावजूद मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिलने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अफसोस जताया. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच और भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज न मिलने पर हैरानी व्यक्त की.


सैम कुरेन मैन ऑफ द मैच और बेयरस्टो मैन ऑफ द सीरीज बने


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 30 रन बनाने के अलावा चार विकेट भी लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने पूरी श्रृंखला में अच्छी गेंदबाजी की. तीसरे वनडे में इंग्लैंड की तरफ से नाबाद 95 रन की पारी खेलने वाले सैम कुरेन (Sam Curran) को मैन ऑफ द मैच और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.


ये भी पढ़ें- IND vs ENG: Team India के लिए आसान नहीं थी जीत, ये रहे मैच के 4 Turning Points


लाइव टीवी



जीत के बाद सबसे अधिक श्रेय गेंदबाजों को जाता है: विराट कोहली


विराट कोहली (Virat Kohli) ने तीसरे मैच में भारत की सात रन से जीत के बाद कहा, 'जब दो शीर्ष टीमें आपस में खेलती हैं तो मैच रोमांचक होते है. सैम कुरेन ने बेहतरीन पारी खेली. हमारे गेंदबाजों ने हालांकि विकेट लिए और हार्दिक (पंड्या) और नट्टू (नटराजन) ने आखिर में अच्छी गेंदबाजी की. हमने कैच छोड़े, यह निराशाजनक था, लेकिन हम आखिर में जीत दर्ज करने में सफल रहे.' उन्होंने कहा, 'मुझे हैरानी है कि शार्दुल को मैन ऑफ द मैच और भुवी को मैन ऑफ द सीरीज नहीं चुना गया. सबसे अधिक श्रेय गेंदबाजों को जाता है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी की.'


दोनों टीमों ने कीं गलतियां, लेकिन बेहतरीन क्रिकेट खेली: बटलर


इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर ने कहा कि इस दौरे का अनुभव विश्व कप में काम आएगा. भारत इस साल टी20 विश्व कप के अलावा 2023 में वनडे विश्व कप की मेजबानी भी करेगा. बटलर ने कहा, 'बेहतरीन मैच. दोनों टीमों ने कुछ गलतियां कीं, लेकिन बेहतरीन क्रिकेट भी खेली. हमने कुरेन की शानदार पारी देखी, जिससे हम लक्ष्य के करीब पहुंच गए थे, लेकिन भारत को इस जीत के लिए बधाई.' उन्होंने कहा, 'इस दौरे में हमने एक टीम के रूप में काफी कुछ सीखा और देखा कि कई खिलाड़ी अब जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार हैं. हमें इन परिस्थितियों में आगे विश्व कप खेलना है और तब इसका फायदा मिलेगा.'