नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली. इस मैच टीम इंडिया (Team India) ने अंग्रेजों को 7 रन से शिकस्त दी. इसकी साथ ही विराट ब्रिगेड ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया. पुणे (Pune) में खेले गए इस मैच में कुछ ऐसे पल आए जो टर्निंग प्वाइंट साबित हुए.
जब 157 रन के स्कोर पर टीम इंडिया (Team India) के 4 विकेट गिर गए, तब ऐसा लगा कि शायद भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाएगी. लड़खड़ाती हुई टीम इंडिया को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने संभाला. पंत ने 62 गेंदों में 78 रन बनाए और पंड्या ने 44 गेंदों में 64 रन की पारी खेली. दोनों के बीच 99 रन की पार्टनरशिप हुई.
इस मैच में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने 21 गेंदों पर 30 रन ठोक दिए. शार्दुल ने एक चौका और तीन छक्के जमाया. इसी की बदौलत टीम इंडिया 329 रन बनाने में कामयाब रही.
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इंग्लैंड (England) को शुरुआती झटके देते हुए दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. जेसन रॉय (Jason Roy) 14 और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. 28 के स्कोर पर इंग्लैंड (England) के 2 विकेट गिरने से इस टीम की लय बिगड़ गई.
जब इंग्लैंड को 12 गेंदों में 19 रन की जरूरत थी तब विराट कोहली (Virat Kohli) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को 49वां ओवर सौंपा. हार्दिक ने अपने इस ओवर में महज 5 रन दिए जिसकी वजह से इंग्लिश टीम आखिरी ओवर में प्रेशर में आ गई.
विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरी ओवर टी नटराजन (T Natarajan) को सौंपा, तब इंग्लैंड को 6 गेंदों में 12 रन की जरूरत थी और सैम कुरेन स्ट्राइक (Sam Curran) पर थे. पहले गेंद पर कुरेन ने सिंगल लिया और दूसरे रन के लिए दौड़े, लेकिन मार्क वुड (Mark Wood) रन आउट हो गए. इस विकेट ने इंग्लैंड का मनोबल तोड़ दिया. हालांकि कुरेन को फिर स्ट्राइक मिली, लेकिन वो इंग्लैंड को जीत दिलाने में नकाम रहे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़