नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लॉर्ड्स (Lords Test) के एतिहासिक मैदान पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट के चौथे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद इंग्लैंड की टीम पर अब आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने मैच में चीटिंग की है. 


इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने की बॉल टेम्परिंग?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर लोगों ने आरोप लगाया कि उन्होंने बार-बार गेंद से छेड़छाड़ की है. दरअसल चौथे दिन के खेल के दौरान इंग्लिश खिलाड़ी लगातार गेंद को अपने जूतों से रगड़ते हुए नजर आए. बता दें कि क्रिकेटर्स के जूतों में स्पाइक्स होते हैं और उससे गेंद खराब हो सकती है. इंग्लैंड के खिलाड़ियों की इस हरकत के बाद लोग सोशल मीडिया पर लगातार ये बात कह रहे हैं कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने बॉल टेम्परिंग की है. 


ब्रॉड ने दिया ये जवाब


लगातार लोगों के आरोप लगाए जाने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड अपनी टीम के सपोर्ट में आए हैं. दरअसल एक यूजर ने ट्वीट कर ब्रॉड से पूछा कि अगर इंग्लिश खिलाड़ियों ने ऐसा नहीं भी किया तो गेंद को चेंज कर देना चाहिए. जिसके बाद ब्रॉड ने जवाब देते हुए कहा, 'ये इस बात पर निर्भर करता है कि गेंद खराब हुई है या नहीं. अगर उसके ऊपर कोई निशान ही नहीं बने तो उसे क्यों बदला जाना चाहिए.'


 



ये ट्वीट्स हुए वायरल 


इंग्लैंड के खिलाड़ियों की इस हरकत पर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं. यहां तक की टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी ट्वीट कर कहा कि इंग्लिश खिलाड़ियों ने बॉल टेम्परिंग ही की है. इसके अलावा ट्विटर पर कई तरह की फोटोज भी जमकर वायरल हो रही हैं.