IND vs ENG Test Series: दूसरे Coronavirus Test में पास हुए इंग्लैंड के 3 खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 फरवरी से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों को कई बार कोरोना वायरस टेस्ट (Coronavirus Test) से गुजरना होगा.
चेन्नई: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के खतरे को देखते हुए आगामी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) के लिए बीसीसीआई (BCCI) कोई कोताही बरतना नहीं चाहती है. इसी के मद्देनजर दोनों टीम के खिलाड़ियों का नियमित तौर पर कोविड-19 टेस्ट (COVID-19 Test) कराया जा रहा है.
इंग्लैंड के ऑराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes), तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और ओपनर रोरी बर्न्स (Rory Burns) ने कड़े क्वारंटीन (Quarantine) के बाद शनिवार को चेपक मैदान पर पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया जबकि इंग्लैंड टीम के बाकी सदस्य दूसरे कोरोना टेस्ट में भी नेगेटिव पाये गए.
यह भी पढ़ें- गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं Sourav Ganguly, जानिए कितना खतरनाक है Triple Vessel Disease
ये तीनों श्रीलंका (Sri Lanka) में टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और जोफ्रा आर्चर को वर्कलोड बायलेंस के लिए आराम दिया गया था जबकि रोरी बर्न्स अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण टूर से बाहर थे. 3 आरटी-पीसीआर टेस्ट में खरे उतरने के बाद इन खिलाड़ियों ने नेट पर प्रैक्टिस की.
ये तीनों क्रिकेटर अपने बाकी टीम के साथियों से पहले भारत पहुंच गए थे. इंग्लैंड के मीडिया मैनेजर डैनी रूबेन ने कहा, ‘खिलाड़ियों के पहले समूह आर्चर, बर्न्स, स्टोक्स ने आज अभ्यास किया. ये अगले 3 दिन रोज दो घंटे अभ्यास करेंगे. इंग्लैंड टीम का दूसरा कोरोना वायरस टेस्ट (Coronavirus Test) नेगेटिव रहा है.’
इंग्लैंड टीम 2 फरवरी से अभ्यास शुरू करेगी. पहला टेस्ट 5 फरवरी से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जायेगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच भी इसी मैदान पर होगा. सीरीज के बाकी के 2 टेस्ट मैच अहमदाबाद (Ahmedabad) के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे
(इनपुट-भाषा)