Advertisement
trendingPhotos838300
photoDetails1hindi

गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं Sourav Ganguly, जानिए कितना खतरनाक है Triple Vessel Disease

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को बार-बार एक गंभीर बीमारी परेशान कर रही है. डॉक्टर्स के मुताबिक दादा ‘ट्रिपल वेसल डिजीज’ (Triple Vessels Disease) से पीड़ित हैं. आज हम जानेंगे कि ये बीमारी क्या है और ये किसी इंसान के लिए कितनी खतरनाक हो सकती है.

दादा की एंजियोप्लास्टी

1/6
दादा की एंजियोप्लास्टी

26 जनवरी 2021 की रात सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को सीने ने दर्द की शिकायत थी, अगले दिन सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospital) में भर्ती कराया गया. दादा की एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की गई और उनके हृदय की धमनियों में रुकावट दूर करने के लिए 2 और स्टेंट (Stent) लगाए गए. अब उनकी हालत स्थिर है.

एक महीने में दूसरी बार शिकायत

2/6
एक महीने में दूसरी बार शिकायत

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को 2 जनवरी के दिन कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) हुआ था, उस वक्त वो जिम की ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे. इसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल (Woodlands Hospital) में भर्ती कराया गया था. 7 जनवरी को वो इस अस्पताल से डिस्चार्ड कर दिए गए थे. इसके बाद उन्होंने डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया था.

कौन कर रहे हैं इलाज ?

3/6
कौन कर रहे हैं इलाज ?

भारत के मशहूर हार्ट स्पेशियलिस्ट डॉ. देवी शेट्टी (Dr. Devi Shetty) की निगरानी में सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की गई.  देवी शेट्टी मेडिकल साइंस की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है. इस कार्डियक सर्जन (Cardiac Surgeon) को साल 2012 में पद्म भूषण अवॉर्ड (Padma Bhushan Award) से सम्मानित किया जा चुका है. 

 

एंजियोप्लास्टी क्या है?

4/6
एंजियोप्लास्टी क्या है?

एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) दिल की सर्जरी है, जिसे बैलून एंजियोप्लास्टी (Ballon Angioplasty) और परक्यूटेनियस ट्रांसल्यूमिनाल एंजियोप्लास्टी (PTA) के नाम से भी जाना जाता है. इसमें धमनियों के जरिए से खून के सप्लाई को ठीक किया जाता है.

क्यों होता है हार्ट अटैक?

5/6
क्यों होता है हार्ट अटैक?

इंसानी शरीर में हृदय एक बेहद अहम अंग है, इसी के जरिए पूरे शरीर में खून की सप्लाई होती है. हृदय में खून की वापसी धमनियों (Arteries) के जरिए होती है. कई बार खून में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से यहां फैट जमने लगता है और आर्टरीज में रुकावट पैदा होती है.  इसे ‘कोरोनरी आर्टरी डिजीज’ (Coronary Artery Disease) कहा जाता है. इसकी वजह से हार्ट अटैक आता है.

ट्रिपल वेसेल डिजीज क्या है?

6/6
ट्रिपल वेसेल डिजीज क्या है?

मेडिकल एक्पर्ट्स के मुताबिक ये ‘कोरोनरी आर्टरी डिजीज’ (Coronary Artery Disease) का बड़ा ही खतरनाक रूप है. हृदय में खून को पहुंचाने का काम 3 बड़ी धमनियां करती हैं, और जब ये तीनों धमनियां ब्लॉक हो जाती हैं तो इसे ‘ट्रिपल वेसेल डिजीज’ (Triple Vessel Disease) के नाम से जाना जाता है. इसकी वजह से सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत होती है, जिसका नतीजा होता है हार्ट अटैक.

ट्रेन्डिंग फोटोज़