नई दिल्ली: भारत ने इंग्लैंड को चेन्नई में खेले गए 4 मैच की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 317 रनों से मात दी. सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 227 रनों से जीता था, लेकिन दूसरे मैच में भारत ने शानदार वापसी की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के भारतीय धरती पर अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 


माही के बराबर पहुंचे कोहली


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नाम पर है. धोनी ने भारत को अपनी कप्तानी में 30 मैचों में से 21 में जीत दिलाई थी. विराट (Virat Kohli) ने इस मामले में धोनी की बराबरी करते हुए अब 28 मैचों में 30 जीत हासिल कर ली हैं. कोहली अगले 2 टेस्ट मैचों में धोनी से आगे भी निकल सकते हैं. इस मामले में तीसरे पायदान पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) हैं, जिनके नाम 20 मैचों में 13 जीत हैं. 


भारत की शानदार वापसी


भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 227 रनों से करारी हार झेलने के बाद भारत ने दूसरे मैच नें बहतरीन वापसी की.  इस मैच में भारत इंग्लैंड के ऊपर तीनों डिपार्टमेंट में भारी रहा. इस जीत के साथ भारत ने 4 मैच की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली है. 


अश्विन बने मैच के हीरो 


इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच भारत के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए यादगार रहा. अश्विन ने इस टेस्ट मैच में गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल दिखाया. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट हासिल करने के साथ-साथ भारत की दूसरी पारी में 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इतना ही नहीं अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी 3 हासिल किए.