IND vs ENG: वनडे सीरीज से पहले Anushka Sharma और बेटी Vamika के साथ पुणे पहुंचे Virat Kohli, देखिए तस्वीर
IND vs ENG: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका (Vamika) के साथ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले पुणे पहुंच गए हैं. विराट के परिवार का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 36 रनों से हराया. इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 3-2 से अपना कब्जा जमाया. टेस्ट और टी20 सीरीज में इंग्लैंड को मात देने के बाद अब भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सामना करेगी. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया आज यानी की रविवार को पुणे पहुंची. टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका (Vamika) के साथ पुणे पहुंचे.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज के लिए पुणे पहुंचे विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका (Vamika) के साथ एयरपोर्ट पर दिखे. विराट और उनके परिवार की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में अनुष्का ने बेटी वामिका (Vamika) को अपनी गोद में ले रखा है, जबकि विराट कोहली पीछे बैग और समान को लेकर चल रहे हैं. इस फोटो को देख लोगों ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए हैं.
टेस्ट के बाद भारत ने जीती टी20 सीरीज
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा दौर पर इंग्लैंड को लगातार दूसरी सीरीज में मात दी. भारत ने पहले टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 3-1 से मात दी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारने के बाद भारत ने दमदार वापसी की. टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत ने टी 20 सीरीज में भी इंग्लैंड को 3-2 से मात दी. ये भारत की लगातार छठी टी 20 सीरीज जीत है. भारत अब 23 मार्च से वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सामना करेगा.
विराट कोहली रहे इस सीरीज के स्टार
भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के स्टार साबित हुए. विराट ने 5 मैच की सीरीज में कुल 3 हाफ-सेंचुरी जड़ी. विराट ने इस पूरी सीरीज में कुल 231 रन बनाए, जोकि एक रिकॉर्ड है. लगातार बुरी फॉर्म से गुजर रहे विराट ने इस सीरीज में शानदार वापसी की.