नई दिल्ली: 5 फरवरी से शुरू हो रही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों के तीनों कोरोना वायरस (CoronaVirus) टेस्ट निगेटिव आए हैं. इसके साथ ही भारत ने अपना 6 दिन का क्वारनटीन भी पूरा कर लिया है. 


कल से शुरू होगा अभ्यास 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया का अभ्यास सत्र 2 फरवरी यानी कल से शुरु होगा. चार मैच की इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई (Chennai) में खेले जाएंगे, जबकि आखिरी दो मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाएंगे. भारतीय टीम (Team India) का पहला कोरोना टेस्ट दो दिन पहले किया गया था, जिसमें सभी खिलाड़ी निगेटिव पाए गए थे. अब बाकि के दो टेस्ट में भी खिलाड़ियों के निगेटिव पाए जाने के बाद टीम को अभ्यास की अनुमति दी जाएगी. 


दूसरे टेस्ट में 50% दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री


भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सीरीज के दूसरे टेस्ट में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दे दी है. तमिलनाडु सरकार ने रविवार को घोषणा की कि क्रिकेट सहित दूसरे खेलों के लिए भी स्टेडियमों में 50 प्रतिशत लोगों को आने की अनुमति होगी. हालांकि, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अनुरोध किया था कि मैच दर्शकों के बिना ही खेले जाएं.


पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: 


विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर.