कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ हो गया. टीम इंडिया ने जीत का सुनहरा मौका हाथ से गंवा दिया. कानपुर के ग्रीन पार्क में कीवी टीम के आखिरी बल्लेबाज रचिन रवींद्र और एजाज पटेल ने गजब का संयम दिखाया और आखिरी विकेट गिरने नहीं दिया.


भारत के हाथ से फिसली जीत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए, रचिन रवींद्र 18 और एजाज पटेल 2 रन बनाकर नॉट आउट रहे जिसकी वजह से मैच ड्रॉ हो गया. भारतीय गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.


 



 


आखिरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने गिराए 9 विकेट


मैच की आखिरी पारी में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए, उन्होंने 4 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. वहीं सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 3 विकेट लिए. वहीं अक्षर पटेल (Axar Patel) और उमेश यादव (Umesh Yadav) को 1-1 विकेट मिले. ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को कोई विकेट नहीं मिला.



अय्यर और साहा की कोशिशें हुई बेकार


भारत की पहली पारी में शानदार शतक लगाने के बाद श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में धमाकेदार खेल दिखाते हुए 65 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने नाबाद 61 रन की पारी खेली. अश्विन ने भी मुश्किल हालात में 32 रन बनाए. अक्षर पटेल ने नाबाद 28 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 22 रनों का अहम योगदान दिया और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. एक समय टीम इंडिया 51 रन बनाकर 5 विकेट खो चुकी थी. लेकिन अय्यर और साहा ने भारत को एक 237/7 के स्कोर तक पहुंचा दिया. जिसकी वजह से कीवी टीम को 284 रन का टारगेट मिला.


न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए थे 296 रन


न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लाथम 95 और विल यंग 89 रन की शानदार पारियां खेली लेकिन तीसरे दिन वो भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए. कीवी कप्तान केन विलियमसन भी 18 रन बनाकर आउट हो गए. न्यूजीलैंड का मिडिल और लोअर ऑर्डर शनिवार को पूरी तरह बिखर गया. कीवी टीम ने पहली पारी में 296 रन बनाए और इस तरह टीम इंडिया को 49 रन की लीड मिली.


श्रेयस अय्यर बने 'मैन ऑफ द मैच'


भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली की जगह खेलने का मौका मिला था, उन्होंने इस मौके को बखूबी भुनाया. अय्यर ने पहली पारी 171  गेंदों पर धमाकेदार 105 रन बनाए. उनकी इस पारी में 2 छक्के और 13 चौके शामिल हैं. अय्यर ने दूसरी पारी में 65 रनों की पारी खेली, उनकी इसी पारी की वजह से भारत को 283 रनों की बढ़त हासिल हुईॉ. अय्यर भारत के पहले बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में हॉफ सेंचुरी लगाई.
 



मैच का स्कोर


भारत- 345 (पहली पारी)
न्यूजीलैंड- 296 (पहली पारी)
भारत- 234/7 घोषित (दूसरी पारी)
न्यूजीलैंड- 165/9 (दूसरी पारी)


प्लेइंग इलेवन:


टीम इंडिया: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव. 


न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, रचिन रवींद्र, एजाज पटेल, टिम साउदी, विलियम सोमरविले.