India vs New Zealand 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. टीम इंडिया इस सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना चुकी है. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे ही मैच में कप्तान रोहित शर्मा सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे. इस मैच के लिए रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में भी बदलाव कर सकते हैं. शुरुआती मैच में फ्लॉप रहे एक खिलाोड़ी को इस मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस ओपनिंग छोड़ी पर भी खेला जाएगा दांव


न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पारी की शुरुआत की थी. इस मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से दोहरा शतक देखने को मिला था, ऐसे में दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे में भी इस छोड़ी का खेलना तय माना जा रहा है. शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय काफी शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं. 


विराट कोहली पर सभी की नजर 


विराट कोहली (Virat Kohli) का नंबर तीन पर खेलना तय है. वह पहले मैच में फ्लॉप साबित हुए थे, ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस को इस मैच में उनसे काफी उम्मीद होंगी. विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में दो शतक लगाए थे, वह इसी खेल को जारी रखना चाहेंगे. 


मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह 


नंबर चार पर इस मैच में भी ईशान किशन (Ishan Kishan) को जगह मिल सकती है. पांचवें नंबर पर एक बार फिर सूर्यकुमार यादव देखने को मिल सकते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी पहले वनडे में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे. वहीं, छठे पर हार्दिक पांड्या का उतरना तय लग रहा है.


गेंदबाजी क्रम में हो सकता है बदलाव


ऑलराउंडर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर को पहले मैच में मौका मिला था, लेकिन वह गेंद और बल्ले दोनों से ही फ्लॉप रहे थे, ऐसे में इस मैच में उनकी जगह शाहबाज अहमद को मौका मिल सकता है. वहीं बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और  शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) कप्तान की पहली पसंद रह सकते हैं. 


दूसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर. 


न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), वाशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं