India vs New Zealand 2nd T20: न्यूजीलैंड दौरे से दिग्गज भारतीय प्लेयर्स को आराम दिया गया है. टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. अब दोनों ही टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 20 नवंबर को वे ओवल मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन दूसरे टी20 मैच पर अब संकट के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं. आइए जानते हैं, कैसे? 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरे टी20 मैच पर मंडराए संकट के बादल


भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 20 नवंबर को माउंट माउंटगुई के वे ओवल में खेला जाएगा. Accuweather की रिपोर्ट के मुताबिक माउंट माउंटगुई में 20 नवंबर को संडे को 90 फीसदी बारिश की आशंका जताई जा रही है. संडे को 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की बात सामने आ रही है. इस दिन वहां का तापमान अधिकतम 19 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री तक रह सकता है. ऐसे में बारिश होती है, तो मैच रद्द हो सकता है. 


भारतीय टीम शामिल हैं युवा प्लेयर्स 


न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे स्टार प्लेयर्स को आराम दिया गया है. ऐसे में टीम इंडिया में कई युवा प्लेयर्स को जगह मिली है. शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों के पास सुनहरा मौका है कि वह अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जगह पक्की कर सकते हैं. 


हार्दिक पांड्या की होगी अग्नि परीक्षा 


टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हारकर बाहर होना पड़ा था. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं. ऐसे में सुनील गावस्कर और हरभजन सिंह जैसे दिग्गज हार्दिक पांड्या को कैप्टन बनाने की मांग कर चुके हैं. हार्दिक की कप्तानी में ही गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि वो न्यूजीलैंड टूर पर किस तरह की कप्तानी करते हैं.  


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर