IND vs NZ, 3rd ODI: टीम इंडिया के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में तीसरे वनडे मैच में अपने वनडे करियर का चौथा शतक ठोकते हुए 78 गेंदों पर 112 रन ठोक दिए. शुभमन गिल के विस्फोट के सामने पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम का एक महारिकॉर्ड बाल-बाल बच गया. शुभमन गिल ने अपने शतक से पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पसीने छुड़ा दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में बना दिया ये महारिकॉर्ड


शुभमन गिल ने मंगलवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में अपना चौथा वनडे शतक लगाया और पाकिस्तान के बाबर आजम के 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ स्थापित एक रिकॉर्ड की बराबरी की. शुभमन गिल ने केवल 78 गेंदों पर 112 रन बनाकर सीरीज का अपना दूसरा शतक पूरा किया. इससे पहले, हैदराबाद में सीरीज के सलामी बल्लेबाज 208 रन बनाकर वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए थे.


बाबर आजम और पाकिस्तान के पसीने छूट गए


नई पारी के साथ, गिल ने सीरीज के दूसरे वनडे में 40 रन बनाकर द्विपक्षीय सीरीज में अपने रनों की संख्या 360 तक ले गए. रनों की संख्या किसी भी बल्लेबाज द्वारा तीन मैचों या उससे कम की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे अधिक रिकॉर्ड है. 2016 में, बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान 360 रन ही बनाए थे, जिसमें तीन मैचों में तीन शतक मारे थे. इस पारी के माध्यम से गिल इस मामले में चार वनडे शतक पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय भी बन गए. उन्होंने यह कारनामा अपनी 21वीं वनडे पारी में ही किया था. शिखर धवन ने पहले चार वनडे शतकों के लिए 24 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था, जबकि विराट कोहली ने अपने पहले चार वनडे शतकों के लिए 33 पारियां ली थीं.


23 वर्षीय गिल ने अपने वनडे करियर की शानदार शुरूआत की है. उन्होंने 21 मैचों में 73.76 की औसत और 109.80 की स्ट्राइक रेट से 1254 रन बनाए हैं. युवा खिलाड़ी ने अपनी 19वीं वनडे पारी में श्रृंखला में पहले 1000 रन पूरे किए, जो सबसे तेज भारतीय और दूसरे सबसे तेज विश्व के खिलाड़ी बने. इंदौर में, उन्होंने रोहित शर्मा के साथ दोहरे शतक (212 रन) की साझेदारी कर भारत को 50 ओवरों में 385/9 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. मेहमान टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना. गिल और रोहित ने अब वनडे मैचों में छह शुरूआती साझेदारियां की हैं, जिनमें से पांच ने पचास रन का आंकड़ा पार किया है.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं