नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस सीरीज से कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. ऐसे में टीम इंडिया के एक बल्लेबाज पर रन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है. इस प्लेयर के नाम एक खराब रिकॉर्ड भी जुड़ गया है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में. 


न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप हुआ ये बल्लेबाज 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का बल्ला पिछले काफी दिनों से खामोश है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने सिर्फ 26 रन बनाए और टिम साउदी की गेंद पर आउट होकर वापस लौट गए. वहीं, दूसरी पारी में तो पुजारा ने बहुत ही नेगेटिव बल्लेबाजी की और वो सिर्फ 22 रन ही बना सके. दूसरी पारी में उन्हें काइल जेमीसन ने आउट किया है. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन टीम इंडिया को बीच मझदार में ही छोड़कर चलते बने.  


पुजारा ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड 


भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसे कोई भी इंडियन बल्लेबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा. पुजारा ने भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 2019 से खेली गई 39 टेस्ट पारियों में पुजारा के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. पुजारा ने पूर्व कप्तान अजित वाडेकर की बराबरी कर ली है. वाडरेकर ने भी 1968 से 1974 तक एक भी शतक नहीं जड़ा था.


न्यूजीलैंड 296 रन पर ऑल आउट


न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लाथम (Tom Latham) 95 और विल यंग (Will Young) 89 रन की शानदार पारियां खेली लेकिन तीसरे दिन वो भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए. कीवी कप्तान केन विलियमसन भी 18 रन बनाकर आउट हो गए. न्यूजीलैंड का मिडिल और लोअर ऑर्डर शनिवार को पूरी तरह बिखर गया. कीवी टीम ने पहली पारी में 296 रन बनाए. भारतीय टीम ने पहली पारी में 345 रन बनाए थे. इस तरह टीम इंडिया को 49 रन की लीड मिली है.