मुंबई: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने रविवार (15 अक्टूबर) को कहा कि सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला में भारत के युवा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी का सामना करना उनकी टीम के लिये मुश्किल काम होगा. विलियमसन ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘दोनों (कुलदीप और चहल) काफी प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं. आईपीएल में उनका अनुभव उनके लिये काफी अहम रहा जिससे उन्होंने भारत के लिये खेलने की अपनी दावेदारी पेश की. ये दोनों काफी सफल भी रहे हैं. हम जानते हैं कि यह कड़ी चुनौती होगी, लेकिन हमारे खिलाड़ी इस चुनौती का सामना करने के लिये तैयार हैं.’’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कुलदीप का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अभी बहुत अधिक चाइनामैन गेंदबाज नहीं हैं और जो हैं वे काफी सफल हो रहे हैं. उनका सामना करना चुनौती है.’’ विलियमसन ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से उनके (कुलदीप और चहल) गेंदबाज काफी अच्छे हैं, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि हम यहां की पिचों पर किस तरह से अनुकूलित होते हैं.’’ भारत ने दो अक्तूबर से यहां हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिये सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल नहीं किया, जबकि उसने कुलदीप, चहल और बायें हाथ के आर्थोडोक्स स्पिनर अक्षर पटेल को टीम में रखा है.


IND vs NZ: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने की हार्दिक पंड्या की तारीफ


यह पूछने पर कि क्या वह भारतीय टीम से इन अनुभवी स्पिनरों के बाहर किये जाने से हैरान हैं तो न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, ‘‘भारतीय टीम में इतने सारे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वे पिछले कुछ समय से इतना क्रिकेट खेल रहे हैं कि यह सामान्य सी बात है कि कुछ खिलाड़ियों को कुछ निश्चित समय से आराम दिया जायेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कभी कभार, जब हमारा व्यस्त कार्यक्रम होता है तो हम भी ऐसा ही करते हैं. सभी खिलाड़ियों का हर समय सभी प्रारूपों में खेलना असंभव है क्योंकि कार्यक्रम इतना व्यस्त होता है. ऐसा तो होता ही है. लेकिन आपको हमेशा ही पता है कि टीम इंडिया बहुत ही मजबूत होगी.’’