IND vs NZ Day 2 Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा मुंबई टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. दूसरे दिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी से मैच में भारत की वापसी कराई, फिर अश्विन-जडेजा ने अपनी फिरकी के जादू से कीवी टीम के क्लीन स्वीप के इरादे को झटका दिया. पहले दोनों मैच जीतकर तीन मैच की सीरीज अपने नाम कर चुके न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट पर 171 रन बनाए हैं. उसने 143 रन की बढ़त हासिल कर ली है. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड के 235 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 263 रन बनाकर 28 रन की बढ़त हासिल की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुभमन-पंत ने वापसी कराई 


वानखेड़े स्टेडियम की पिच से स्पिनर को मदद मिल रही है. ऐसे में भारत के लिए 150 रन के आसपास का लक्ष्य हासिल करना भी चुनौतीपूर्ण होगा. भारत को अगर क्लीन स्वीप से बचना है तो उसके बल्लेबाजों को संयम से बल्लेबाजी करनी होगी. पहली पारी में भारत की तरफ से शुभमन गिल (90) शतक से चूक गए, जबकि ऋषभ पंत ने 60 रन की तूफानी पारी खेली. निचले क्रम में वाशिंगटन सुंदर में नाबाद 38 रन बनाकर भारत को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. न्यूजीलैंड की तरफ से एजाज पटेल ने 103 रन देकर पांच विकेट हासिल किए.


फिर जडेजा-अश्विन का चला जादू


इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे कीवी बल्लेबाजों को अश्विन और जडेजा ने बड़े स्कोर करने से रोका. जडेजा ने 52 रन देकर चार विकेट लिए और दूसरी पारी में भी पांच विकेट हासिल करने की तरफ कदम बढ़ाए. अश्विन ने 63 रन देकर तीन विकेट लिए हैं, जबकि सुंदर और आकाशदीप ने एक-एक विकेट लिया है.


न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप का सपना टूटेगा?


मैच में फिलहाल भारत की पकड़ मजबूत है. तीसरे दिन की शुरुआत में भारतीय गेंदबाज आखिरी विकेट लेकर कीवी टीम की दूसरी पारी को जल्द समेटने की कोशिश करेंगे और फिर मिले टारगेट का पीछा करने की जिम्मेदारी बल्लेबाजों पर होगी. हालांकि, स्पिनर्स को पिच से शानदार मदद मिल रही है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहने वाला. फैंस के लिए तीसरा दिन बेहद ही रोमांचक रहने वाला है.