India, New Zeland T20 Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 नवंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने इन दोनों सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया है. टी20 में हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे, वहीं वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है. इन दोनों ही सीरीज में रवींद्र जडेजा जैसे एक धाकड़ ऑलराउंडर को जगह दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया में खेलेगा जडेजा जैसा ऑलराउंडर


रवींद्र जडेजा एशिया कप 2022 के बाद से ही चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं थे. जडेजा अब बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया के लिए खेलते दिखाई देंगे. वहीं न्यूजीलैंड दौरे के लिए स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को मौका मिला है. वॉशिंगटन सुंदर भी जडेजा जैसी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. 


भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 


वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट मैचों में 265 रन और 6 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 6 वनडे और 31 टी20 मैच भी खेले हैं. टी20 मैचों में सुंदर ने निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 47 रन और गेंदबाजी में 25 विकेट हासिल किए हैं. वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के पास इस दौरे में शानदार प्रदर्शन कर टीम में जगह पक्की करने का अच्छा मौका होगा. 


न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया


हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.


न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया


शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर