India vs South Africa 3rd Odi: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 3rd Odi) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला जाएगा. ये मैच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के लिए काफी अहम रहने वाला है. ये खिलाड़ी टेस्ट और टी20 में काफी समय से अपनी जगह नहीं बना सका है और अब वनडे करियर पर भी खतरा मंडराने लगा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आखिरी वनडे इस खिलाड़ी के लिए अहम 


साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मैच इस सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए काफी अहम रहने वाला है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस सीरीज में अभी तक काफी फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने शुरुआती दो मैचों में सिर्फ 17 रन ही बनाए हैं. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सीरीज के आखिरी मैच में भी फ्लॉप रहते हैं तो उनके लिए दिक्कतें बढ़ सकती है. 


साल 2018 से नहीं खेला कोई टेस्ट मैच 


शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का टेस्ट और टी20 करियर लगभग खत्म हो चुका है, ऐसे में वह वनडे में भी रन बनाने में नाकाम रहेंगे तो उनके लिए टीम में बने रहना काफी मुश्किल है. धवन काफी लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. वहीं, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. टेस्ट क्रिकेट में शिखर ने 34 मैच में 41 की औसत से 2300 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें इन्होंने शानदार 7 शतक लगाए हैं.


सेलेक्टर्स टी20 टीम में भी नहीं दे रहे जगह 


धवन 36 साल के हो चुके हैं और उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. इसके बाद वे कभी भी टीम इंडिया की टी20 टीम में दिखाई नहीं दिए हैं. सेलेक्टर्स अब टीम में उनकी जगह युवा खिलाड़ियों का मौका दे रहे हैं.उन्होंने टीम इंडिया के लिए 68 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें शिखर धवन ने 27.92 की औसत और 126.36 की स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए हैं. शिखर धवन ने टी20 क्रिकेट में 11 अर्धशतक भी जड़े हैं. ऐसे में वनडे सीरीज का आखिरी मैच धवन के करियर के लिए काफी अहम रहने वाला है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर