IND vs SA: भारतीय टीम में हो सकती है 3 खिलाड़ियों की वापसी, MSK ने दिए संकेत
India vs South Africa: भारतीय टीम 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द हो सकती है.
नई दिल्ली: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत जीत से की थी, लेकिन इसका अंत निराशाजनक रही. भारतीय टीम (Team India) को अपने आखिरी टेस्ट मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब भारतीय टीम के सामने हार के इस गम को भुलाकर अगली सीरीज की तैयारी करने की चुनौती है. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa) 12 मार्च से वनडे सीरीज खेलेगी. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है. भारत को अभी टीम का चयन करना बाकी है.
भारतीय टीम का चयन एक बार फिर एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) की अगुवाई वाली चयनसमिति कर सकती है. एमएसके प्रसाद इसके लिए तैयार दिख रहे हैं. वे टीम चुने जाने से पहले तीन खिलाड़ियों भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandy) की फिटनेस पर नजर रख रहे हैं. इन तीनों खिलाड़ियों ने मुंबई में खेले गए डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. एमएसके प्रसाद ने पांड्या, धवन और भुवी का खेल देखने के बाद कहा कि वे इन तीनों की वापसी देखकर वे खुश हैं.
यह भी पढ़ें: भारत की महिला क्रिकेटर के दीवाने हुए ब्रेट ली, कहा- बैटिंग देखकर आता है मजा
पूर्व विकेटकीपर प्रसाद ने कहा, ‘मैं डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में धवन, भुवनेश्वर और पांड्या का खेल देखने आया था. ये तीनों चोट से उबर चुके हैं. अब उनमें खेल के प्रति वही पुराना उत्साह नजर आ रहा है’ पांड्या, धवन और भुवनेश्वर चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर हैं. ये तीनों ही एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे थे.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: न्यूजीलैंड की हार भूल दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें Schedule
एमएसके प्रसाद ने साथ ही कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम चुने जाने को लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है. हमें बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के आदेश का इंतजार करना होगा.’ बता दें कि एमएसके प्रसाद का कार्यकाल खत्म हो चुका है. लेकिन अभी उनकी जगह किसी और चयनकर्ता का चुनाव नहीं किया गया है. ऐसे में प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयनसमिति ही एक बार फिर भारतीय टीम का चयन कर सकती है.
दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज के लिए सोमवार को घोषणा कर दी. टीम इस प्रकार है: क्विंटन डिकॉक (कप्तान), तेम्बा बावूमा, रासी वैन डर डुसेन, फाफ डू प्लेसिस, काइल वेरिन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन-जॉन स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंडी एंगिडी, लुथो सिपुरमला, बेउता नॉर्टजे, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज.