IND vs SL: भारत-श्रीलंका का पहला ODI आज, इस Playing 11 के साथ उतरेगी टीम इंडिया!
श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले सामने आने के बाद ये वनडे सीरीज 5 दिन की देरी से शुरू हो रही है. महामारी और ट्रैवल रेस्ट्रिक्शन को देखते हुए तीनों मुकाबले कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेले जाएंगे.
नई दिल्ली: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में यंग टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला मेजबान श्रीलंका (Sri Lanka) से होगा. कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा. मुकाबला दोपहर 3 बचे से शुरू होगा.
युवा खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका
भारत के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी इस वक्त इंग्लैंड (England) में मौजूद हैं, जहां उन्हें 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे हालात में भारतीय युवाओं को श्रीलंका (Sri Lanka) में अपना टैलेंट दिखाने का पूरा मौका मिलेगा. उम्मीद की जा रही है कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ओपनिंग करेंगे. इस साथ सूर्युकमार यादव और संजू सैमसन को भी मौका मिल सकता है.
टीम इंडिया में 6 अनकैप्ड प्लेयर्स
भारतीय टीम में 6 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने कभी भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं लेकिन राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) साफ कर चुके हैं कि इस दौरे में हर किसी को मौका देना मुश्किल होगा. भले ही श्रीलंका की टीम कमजोर नजर आ रही है, लेकिन टीम इंडिया कोई भी गलती नहीं करना चाहेगी.
नए कप्तान पर श्रीलंका की जिम्मेदारी
श्रीलंका की बात करें तो इस टीम की जिम्मेदारी नए वनडे कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) के हाथों में होगी. कई सीनियर प्लेयर्स की गैरमौजूदगी में इस टीम पर बेहतर प्रदर्शन करना और खुद को साबित करने का दवाब होगा, क्योंकि टीम इंडिया भले ही यंग है, लेकिन उनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है.
टॉस होगा अहम
प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो जरूर पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी, दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए टीम ने 20 फीसदी मौकों पर जीत दर्ज की है. ये हाई स्कोरिग मैदान है, इसलिए जो भी टीम पहले उतरेगी वो 300 से ज्यादा रन स्कोर पर लगाना चाहेगी.
भारत की पूरी टीम: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी.
भारत की संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी.
श्रीलंका की पूरी टीम: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI: पथुम निसंका, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, रमेश मेंडिस, धनंजय डिसिल्वा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, जयविक्रेमा.
टॉस का वक्त: भारतीय समयनुसार दोपहर 2:30 बजे
मैच शुरू होने का वक्त: भारतीय समयनुसार दोपहर 3:00 बजे
मैदान: आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, श्रीलंका.
VIDEO