IND vs AUS 3rd Test: रद्द होगा भारत-ऑस्ट्रलिया तीसरा टेस्ट? मुकाबले से पहले ब्रिस्बेन से आया ये बड़ा अपडेट
Advertisement
trendingNow12555831

IND vs AUS 3rd Test: रद्द होगा भारत-ऑस्ट्रलिया तीसरा टेस्ट? मुकाबले से पहले ब्रिस्बेन से आया ये बड़ा अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया, दोनों ही ब्रिस्बेन में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. हालांकि, मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

IND vs AUS 3rd Test: रद्द होगा भारत-ऑस्ट्रलिया तीसरा टेस्ट? मुकाबले से पहले ब्रिस्बेन से आया ये बड़ा अपडेट

Brisbane Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 14 दिसंबर से ब्रिसबेन के गाबा में पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए आमने-सामने होंगी. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीतकर सीरीज में जोरदार वापसी की, जबकि भारत ने पर्थ में सीरीज के पहले मैच में उन्हें 295 रनों से हराया था. फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. हालांकि, आगामी मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. ब्रिस्बेन से मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

ब्रिस्बेन टेस्ट पर संकट के बादल

Weather.com के अनुसार तीसरे टेस्ट में भारी बारिश की संभावना है, जिसे भारत की सीरीज में वापसी की उम्मीदों को तगड़ा झटका लग सकता है. टेस्ट के पहले दिन 25% बारिश की संभावना है, जो दोपहर में 40% तक बढ़ सकती है. दूसरे दिन भी 25% बारिश की संभावना है, जो तीसरे दिन भी ऐसी ही रहने की उम्मीद है. ऐसे में हो सकता है कि मुकाबले में बारिश विलेन बनकर सबका मजा किरकिरा कर दे.

मजा हो सकता है किरकिरा

फैंस को तीसरे टेस्ट में भरपूर रोमांच से वंचित रहना पड़ सकता है, क्योंकि अगर बारिश का आना-जाना लगा रहता है तो इससे खेल प्रभावित होगा. बारिश बीच में खिलाड़ियों की लय भी बिगाड़ सकती है, जिसका असर मैच के नतीजे पर भी पड़ सकता है. खिलाड़ी और फैंस दोनों ही उम्मीद करेंगे कि मौसम उनका साथ दे और ब्रिस्बेन में पांच दिनों तक खेल में कम से कम रुकावट आए. 

पिच क्यूरेटर ने क्या बताया?

इस बीच ब्रिस्बेन के पिच क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी ने टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले मीडिया से बात की और कहा कि गाबा का विकेट सीजन की शुरुआत और अंत में एक जैसा नहीं होता. सैंडर्सकी ने कहा कि मैदान पर नए और थके हुए विकेटों के बीच 'वाजिब अंतर' था. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे तेज गेंदबाजों के लिए विकेट को और अधिक मसालेदार बनाने के लिए कुछ भी अतिरिक्त नहीं कर रहे थे.

Trending news