IND vs SL 3rd ODI Playing 11: श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज जीतने के बाद, कोई भी यह उम्मीद नहीं कर रहा था कि भारतीय टीम वनडे सीरीज में इतनी बुरी तरह हारेगी. श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच तो बाल-बाल बचा था, लेकिन दूसरे वनडे में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार (7 अगस्त) को खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हो रहे फेल


दोनों वनडे मुकाबलों में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और लगातार दो अर्धशतक लगाए. रोहित को दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला. मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज लगातार फेल हो रहे हैं. वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. पहले वनडे में हार के लिए शिवम दुबे को काफी जिम्मेदार माना जा रहा है. उन्हें दूसरे वनडे में नंबर चार पर बल्लेबाजी का मौका मिला, लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाए. गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन औसत रहा. इसके अलावा पहले वनडे में भी उन्होंने एक आसान सा मैच जीतने में टीम का साथ नहीं दिया था.


ये भी पढ़ें: 340 रन.. 578 गेंदे, खूंखार बैटर के सामने विकेट की भीख मांग रहे थे भारतीय गेंदबाज, सचिन का शतक पड़ गया था फीका


क्यों ड्रॉप हो सकते हैं शिवम दुबे?


शिवम दुबे दोनों वनडे मैचों में बल्ले और गेंद से असफल रहे. अंतिम ओवरों में दबाव में अच्छे शॉट नहीं खेल पाए. टीम के पास बेंच पर रियान पराग जैसे ऑलराउंडर बैठे हैं. वह स्पिन और तेज दोनों गेंदबाजों को अच्छे से खेल सकते हैं. इसके अलावा रियान पराग गेंदबाजी में भी कमाल दिखा सकते हैं. कोलंबो की पिच से स्पिनरों को लगातार मदद मिल रही है. ऐसे में रियान पराग कप्तान रोहित शर्मा के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें: 'विवाद भूलो और...', विनोद कांबली का वीडियो हुआ वायरल तो लोगों के निशाने पर आए सचिन तेंदुलकर


ऋषभ पंत को भी मिल सकता है मौका


ऋषभ पंत अब तक वनडे सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. यहां तक कि कार दुर्घटना के बाद जब से उन्होंने वापसी की है, अब तक एक भी वनडे या टेस्ट मैच नहीं खेल पाए हैं. वह लगातार टी20 क्रिकेट मैच में ही खेल रहे हैं. ऐसे में लंबे फॉर्मेट में वह अपनी फिटनेस को साबित करना चाहेंगे. कप्तान रोहित शर्मा उन्हें श्रेयस अय्यर या केएस राहुल की जगह टीम में शामिल कर सकते हैं. अय्यर और राहुल दोनों फेल रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि किसी एक का पत्ता कट जाएगा.


ये भी पढ़ें: Unbreakable Record: अटूट रिकॉर्ड: 67 साल बाद भी कायम ये 'महारिकॉर्ड', तोड़ना तो दूर, बराबरी भी है नामुमकिन!


पहला वनडे रहा था टाई


रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच 231 रन का टारगेट चेज कर जीत सकती थी, लेकिन वह मुकाबला टाई हो गया. दूसरे वनडे मैच में तो टीम इंडिया का प्रदर्शन और भी घटिया रहा है. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया सिर्फ 208 रन पर ऑलआउट हो गई और 32 रन से मैच हार गई, जबकि उसके सामने जीत के लिए महज 241 रन का टारगेट था.