IND vs WI: पहले टी20 में वेस्टइंडीज को तबाह कर देंगे भारत के ये 2 गेंदबाज! बुमराह-शमी की तरह मचाएंगे गदर
Team India, News: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला आज रात 8:00 बजे से पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के 2 खूंखार तेज गेंदबाज जमकर गदर मचाएंगे.
IND vs WI, 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला आज रात 8:00 बजे से पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के 2 खूंखार तेज गेंदबाज जमकर गदर मचाएंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में ये 2 खूंखार तेज गेंदबाज कप्तान हार्दिक पांड्या के सबसे घातक हथियार साबित होंगे. भारत के लिए जब ये 2 तेज गेंदबाज एक साथ फास्ट बॉलिंग करेंगे तो इनकी जोड़ी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसी घातक होगी.
पहले टी20 में वेस्टइंडीज को तबाह कर देंगे भारत के ये 2 गेंदबाज!
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजों को आराम दिया गया है. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को एशिया कप और 2023 वर्ल्ड कप से पहले आराम दिया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है. उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या के सबसे घातक हथियार साबित होंगे.
बुमराह-शमी की तरह मचाएंगे गदर
उमरान मलिक लगातार 150 किमी प्रति घंटे से ऊपर की गति से गेंदबाजी करने में माहिर हैं. उमरान मलिक IPL में 157 किमी प्रति घंटे की गति से बॉल डाल चुके हैं. लगातार 150 किमी प्रति घंटे से ऊपर की गति से गेंदबाजी करने की क्षमता उमरान मलिक को मौका दिलवाएगी. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह घातक यॉर्कर मारने में माहिर हैं. अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल खेलते हैं और वह अपनी खतरनाक तेज गेंदबाजी का नमूना दिखा चुके हैं. अर्शदीप सिंह ने दुनियाभर के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए हैं. अर्शदीप सिंह के पास बदल-बदल कर ‘वाइड यॉर्कर’ और ‘ब्लॉक-होल’ में गेंदबाजी करने की क्षमता है.
पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित Playing XI
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.
भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है:
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार.
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच, 3 अगस्त, शाम 8.00 बजे, त्रिनिदाद
दूसरा टी20 मैच, 6 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना
तीसरा टी20 मैच, 8 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना
चौथा टी20 मैच, 12 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा
पांचवां टी20 मैच, 13 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा