नई दिल्ली: टीम इंडिया वेस्टइंडीज (West Indies)  के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी. इस मैच में भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) नहीं खेलेंगे. ऐसे में उनकी जगह उपकप्तान (Vice Captian) कौन होगा. ये सबसे बड़ा सवाल है. तो इस मैच भारत की तरफ से उपकप्तान (Vice Captain) की जिम्मेदारी एक 24 साल के सुपरस्टार खिलाड़ी को दी जा सकती है. ये प्लेयर अपनी आतिशी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. 


ये खिलाड़ी बन सकता है उपकप्तान 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में केएल राहुल नहीं खेल रहे हैं. इनसाइड-स्पोर्ट के मुताबित BCCI के एक अधिकारी के हवाले से बताया, 'शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और ऋषभ (Rishabh Pant) दोनों अच्छे उपकप्तान हो सकते हैं. एक विकेटकीपर (Wicketkeeper) के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वैसे भी रिव्यू और फील्ड सेटिंग जैसे कप्तानी वाले फैसलों में शामिल रहते हैं. अगर उन्हें (टीम मैनेजमेंट को) जरूरत महसूस हुई, तो दोनों में से कोई भी ये काम कर सकता है.' वहीं, दूसरे मैच से केएल राहुल वापस आ जाएंगे. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभी सिर्फ 24 साल के हैं और वह उपकप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. 


पंत हैं शानदार बल्लेबाज 


पिछले कुछ सालों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारत के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं. उन्होंने दुनिया के हर कोने पर रन बनाए हैं. फिलहाल वह भारत के नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के गाबा में खेली गई आतिशी पारी आज भी भारतीय फैंस के जेहन में ताजा है और साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाया था, वहीं, दूसरे वनडे मैच में भी पंत ने 85 रन बनाए थे. वह भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं उनकी विकेककीपिंग स्किल भी कमाल की है. पंत हमेशा ही अपनी आक्रामक पारी के लिए जब वह क्रीज पर खड़े होते हैं, तो चौकों और छक्कों की बरसात हो जाती है. 


आईपीएल में दिखाया कप्तानी का जलवा 


श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का कप्तान बनाया गया था. उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से कप्तानी की थी. पंत गेंदबाजी में बदलाव बहुत ही शानदार तरीके से करते हैं. विकेट के पीछे खड़े होकर वह चिल्ला-चिल्लाकर गेंदबाजों का उत्साह बढ़ाते रहते हैं. उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. आईपीएल 2021 में उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपटिल्स (Delhi Capitals) ने टेबल टॉप करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई थी. जहां उसे केकेआर (KKR) से हारकर बाहर होना पड़ा. फिर भी पंत की कप्तानी की बहुत ही तारीफ हुई थी. ऐसे में वह उपकप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. 


कप्तानी के लिए पंत के पास काफी समय 


ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभी सिर्फ 24 साल के हैं. ऐसे में आने वाले समय वह रोहित शर्मा (Rohit Sharma)  के बाद कप्तान बन सकते हैं. उनके पास कप्तानी करने और टीम बनाने के लिए ज्यादा समय है. अगर उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी दे दी जाती है, तो वह अभी से ही चीजों को समझ सकते हैं. विकेट के सबसे ज्यादा करीब विकेटकीपर बल्लेबाज होता है, वह रिव्यू लेने में मदद करता है और गेंदबाजों को शांतिपूर्वक निर्देश दे सकता है. 



भारतीय टी20 टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान.


भारतीय वनडे टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.