IND vs PAK : फैंस को मिलेगा भारत-पाकिस्तान मैच का `डबल` रोमांच, एक नहीं दो बार होगी भिड़ंत! जानिए कैसे
T20 World Cup 2024 : भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में 9 जून को टक्कर है. इस महामुकाबले का हर क्रिकेट फैन को बेसब्री से इंतजार है. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला होना है. टूर्नामेंट में एक नहीं दो बार ये दोनों टीमें भिड़ती नजर आ सकती हैं. आइए जानते हैं कैसे?
India vs Pakistan T20 World Cup 2024 : भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर होने वाली टक्कर के लिए फैंस बेसब्र रहते हैं. जाहिर है कि ये दोनों टीमें ICC इवेंट्स में ही एक दूसरे से मुकाबला करती नजर आती हैं. टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें जीत के लिए जोर लगाती नजर आएंगी, जब 9 जून को नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत होगी. अगर हम ये कहें कि इस टूर्नामेंट में एक नहीं बल्कि दो बार भारत-पाकिस्तान मैच देखने को मिल सकता है तो यह फैंस के लिए 'सोने पर सुहागा' हो जाएगा. ऐसा बिलकुल संभव है, चलिए जानते हैं कैसे?
भारत का पलड़ा भारी
टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार है. भारत ने बड़े मार्जिन से बढ़त बना रखी है. आठ में से सात जीत भारत के ही नाम हैं. हालांकि, पाकिस्तान ने पिछले दो मुकाबलों में अपना दम दिखाया है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत पर 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी और 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी जीत के बेहद नजदीक पहुंचगए थे, लेकिन इस मुकाबले में विराट कोहली ने पड़ोसियों को दूसरी जीत का स्वाद नहीं चखने दिया.
एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान
मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में हैं. सुपर 8 में आगे बढ़ने के लिए उन्हें आयरलैंड, कनाडा और यूएसए वाले ग्रुप-ए में टॉप-2 में फिनिश करना होगा. हालांकि, इन टीमों में उलटफेर करने की क्षमता है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के टॉप-2 में फिनिश करने के चांस ज्यादा हैं. अगर ऐसा होता है तो दोनों टीमें के बीच एक और ब्लॉकबस्टर देखने को मिल सकता है.
सुपर-8 में रहेंगी ये टीमें
भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में ग्रुप स्टेज के अलावा एक और भिड़ंत देखने को मिल सकती है. वो कैसे? इसके लिए सबसे पहले दोनों टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करनी चाहिए. सुपर 8 के दौरान भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप्स में रखा जाएगा. ग्रुप ए के विजेता को ग्रुप सी के विजेता के साथ और ग्रुप बी और डी के रनरअप के साथ शामिल किया जाएगा. दूसरी तरफ ग्रुप ए की दूसरी नंबर की टीम को ग्रुप सी की दूसरी पायदान की टीम और ग्रुप बी और डी की विनर टीम के साथ जोड़ा जाएगा.
अगर ऐसा हुआ तो...
ऐसी उम्मीद है कि भारत ग्रुप ए में हावी रहेगा और संभवतः ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा जाएगा. दूसरी तरफ पाकिस्तान ग्रुप-2 में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के साथ नजर आ सकता है. इन दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. यदि भारत अपने ग्रुप में टॉप पर रहता है, तो वे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए पाकिस्तान को दूसरे पायदान पर रहना होगा. अगर ऐसा हुआ तो भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल की जंग पक्की है. क्योंकि पहले सेमीफाइनल ग्रुप-1 की विजेता और ग्रुप-2 की रनरअप टीम की टक्कर होनी है. यह रोमांचक मैच 26 जून को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होने वाला है.