IND W vs ENG W: भारतीय टीम ने मैच और इंग्लैंड ने जीती सीरीज, वानखेड़े स्टेडियम में दिखी जोरदार जंग
IND W vs ENG W: भारतीय महिला टीम ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया. हालांकि हीदर नाइट (Heather Knight) की कप्तानी वाली टीम ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया.
India vs England, 3rd T20 : भारतीय महिला टीम ने सीरीज के तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से मात दी. रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सीरीज के इस आखिरी टी20 मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 126 रन बनाए जिसके बाद भारत ने 6 गेंद बाकी रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया. हालांकि हीदर नाइट (Heather Knight) की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.
126 रन ही बना सकी इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड की कैप्टन हीदर नाइट ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय बॉलर्स ने कमाल दिखाया. इंग्लैंड महिला टीम 20 ओवर में 126 रन बना सकी. वो तो कप्तान नाइट ने 52 रनों की पारी खेल टीम के लिए लड़ने लायक स्कोर खड़ा कर दिया, लेकिन भारतीय टीम ने 6 विकेट से मुकाबला जीता. नाइट ने 42 गेंदों पर 3 चौके और इतने ही छक्के जड़े. भारत के लिए साइका इशाक (Saika Ishaque) और श्रेयांका पाटिल ने 3-3 विकेट लिए जबकि रेणुका सिंह और अमनजोत कौर को 2-2 विकेट मिले.
आसान सा लक्ष्य लेकिन गंवा दिए 5 विकेट
भारतीय टीम ने आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए भी अपने 5 विकेट गंवा दिए. ओपनर स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 48 रन जोड़े. उन्होंने 48 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्केक जड़े. स्मृति ने जेमिमा रोड्रिग्ज (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप की. मंधाना पारी के 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुईं, जब उन्हें सोफी एक्लेस्टोन (48) ने डंकली के हाथों कैच कराया. इसके बाद 19वें ओवर में ऋचा घोष (2) को एक्लेस्टोन ने बोल्ड कर दिया, जिससे टीम पर दबाव बढ़ गया. इसी ओवर की 5वीं गेंद पर अमनजोत (4 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से नाबाद 10 रन) ने चौका लगाकर स्कोर बराबर किया और फिर अगली बॉल पर सिंगल से जीत दर्ज की. इंग्लैंड की एक्लेस्टोन और फ्रेया केंप ने 2-2 विकेट लिए.
सीरीज के शुरुआती दोनों टी20 में मिली हार
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने गेंदबाजों के दबदबे वाले प्रदर्शन से तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड की पारी को 20 ओवर में 126 रन पर समेट दिया. तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती दोनों मैच गंवाने वाली भारतीय टीम आत्मसम्मान के लिए इस मुकाबले को खेल रही थी. रेणुका सिंह ने शुरुआती ओवर में टीम में सफलता दिलाई जबकि इशाक और श्रेयंका पाटिल की स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी ने बीच के ओवरों में इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसकर रखा. अमनजोत कौर ने पारी की आखिरी 2 गेंदों पर विकेट चटकाए.
9वें विकेट के लिए 52 रन जोड़े
हीदर नाइट ने आखिरी ओवरों में चार्ली डीन (नाबाद 16) के साथ 9वें विकेट के लिए 32 गेंद में 52 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला. नाइट ने चौथे विकेट के लिए एमी जोन्स (21 गेंद में 25 रन) के साथ 41 रन की साझेदारी की. पेसर रेणुका ने पहले ओवर में ही मैया बाउचियर को खाता खोले बगैर बोल्ड किया लेकिन युवा टिटास साधु के खिलाफ ओपनर सोफिया डंकले (11) ने छक्का और चौका जड़ा जिससे इंग्लैंड ने ओवर से 16 रन बटोरे. पावरप्ले के बाद इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 32 रन था. इंग्लैंड ने इसी मैदान पर खेले गए पहले टी20 में 38 रनों से जीत दर्ज की, जबकि दूसरा टी20 4 विकेट से अपने नाम किया.