IND vs PAK: पाकिस्तान को रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी के SF में पहुंचा भारत, हरमनप्रीत ने अकेले चटा दी धूल
Asian Champions Trophy: कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत से भारतीय टीम ने बुधवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट के राउंड रोबिन लीग के आखिरी मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 4-0 से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.
India vs Pakistan, Asian Champions Trophy-2023: कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारत ने बुधवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट के राउंड रोबिन लीग के आखिरी मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को बुरी तरह हराया. भारतीय टीम ने 4-0 से शानदार जीत के दम पर शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह (15वें और 23वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल किए. जुगराज सिंह ने 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया. आकाशदीप सिंह ने 55वें मिनट में मैदानी गोल दागा.
पाकिस्तान SF की रेस से बाहर
इस हार के कारण पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई जबकि जापान चौथे स्थान पर रहकर अंतिम-4 में पहुंचा. भारत शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में जापान से भिड़ेगा जबकि पहला सेमीफाइनल दूसरे नंबर पर रहे मलेशिया और तीसरे नंबर की टीम दक्षिण कोरिया के बीच होगा. इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने के अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया.
हर क्वार्टर में गोल
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के हर क्वार्टर में एक-एक गोल किया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह (15वें और 23वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल किए. जुगराज सिंह ने 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला जबकि आकाशदीप सिंह ने 55वें मिनट में मैदानी गोल दागा. भारत इस तरह से 5 मैचों में से 4 जीत और एक ड्रॉ से 13 अंक लेकर टॉप पर रहा. मलेशिया ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ 1-0 की जीत से अपने अंकों की संख्या 12 पर पहुंचा कर कुछ समय के लिए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया था. दक्षिण कोरिया, जापान और पाकिस्तान के समान पांच-पांच अंक रहे. दक्षिण कोरिया और जापान ने हालांकि बेहतर गोल अंतर के कारण सेमीफाइनल में जगह बनाई.
पाकिस्तान की अब चीन से होगी भिड़ंत
पाकिस्तानी टीम पांचवें स्थान के प्लेऑफ मैच में चीन से भिड़ेगी. भारत तकनीकी और कौशल ही नहीं रणनीतिक खेल में भी पाकिस्तान पर हावी रहा और उसने अपने प्रतिद्वंदी को गोल करने के कोई खास मौके नहीं दिए. पाकिस्तान में शुरुआत में ज्यादा आक्रामकता दिखाई जिसका उसे तीसरे मिनट में फायदा मिला जब जवाबी हमले में अब्दुल हन्नान ने गोल कर दिया. भारत ने हालांकि तुरंत ही रिव्यू लिया जिसके बाद यह गोल अमान्य करार दिया गया. पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने बेहतरीन बचाव करके उसे नाकाम कर दिया.