नई दिल्ली : क्रिकेट फैंस के लिए ये खबर अच्छी नहीं हैं. भले अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अटकलें हैं कि पाकिस्तान के कारण भारत में होने वाला एशिया कप खतरे में पड़ सकता है. हो सकता है कि इसकी मेजबानी भी बीसीसीआई से छिन जाए. भारत और पाकिस्तान इस समय पिछले काफी समय से एक दूसरे के खिलाफ कोई सीरीज नहीं खेल रहे हैं. आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान के नरम रुख के कारण दोनों देशों के संबंध इस कदर बिगड़े हैं कि दोनों देशों ने लंबे समय से कोई सीरीज नहीं खेली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत पाकिस्तान के साथ न्यूट्रल मैदान पर भी कोई मैच नहीं खेल रहा है. ऐसे में भारत में होने वाले एशिया कप पर भी संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं. एशिया कप भारत में 2018 में होना है. इसलिए अब इसके भविष्य पर संकट के बादल दिख रहे हैं, क्योंकि माना जा रहा है कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को भारत आने की इजाजत नहीं मिलेगी. एक बीसीसीआई अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि इसी तनातनी के बीच हाल में पाकिस्तान अंडर19 टीम भारत नहीं आ सकी. अब सीनियर टीम के साथ भी यही हालात दिख रहे हैं.


12 या 18 दिसंबर, कब करेंगे विराट और अनुष्का शादी?


ऐसे में एशिया कप की मेजबानी भारत से छिन सकती है. अंडर 19 एशिया कप नवंबर 2017 में खेला जाना था. लेकिन सरकार ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आने की अनुमति नहीं दी. इस कारण ये टूर्नामेंट मलेशिया की राजधानी कुआलांलपुर में खेला गया.


विनय कुमार ने दो ओवर में लगाई हैट्रिक, मुंबई 173 पर सिमटी


बीसीसीआई के इस अधिकारी ने कहा, पाकिस्तानी एथलीट को चैंपियनशिप में खेलने की इजाजत मिल गई थी. लेकिन क्रिकेट का मामला अलग है. अभी हाल में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी ऐसी ही बात कही थी. जब उनसे पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान को क्या क्रिकेट सीरीज खेलनी चाहिए तो धेानी ने कहा, भारत और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली सीरीज क्रिकेट से कुछ ज्यादा है. इसलिए इसके बारे में फैसला सरकार को ही करने दीजिए.