HS Prannoy in Semi Final, India Open 2024: वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता भारत के एचएस प्रणय (Prannoy H S) ने शुक्रवार 19 जनवरी क्वार्टर फाइनल में बेहद कड़े मुकाबले में चीनी ताइपे के वैंग जू वेइ को हराकर इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट (India Open Super Badminton 750 Tournament) के सेमीफाइनल में जगह बनाई. दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने चीनी ताइपे के दुनिया के 28वें नंबर के खिलाड़ी वैंग के खिलाफ 21-11, 17-21, 21-18 से जीत दर्ज की. यह मैच एक घंटा और 17 मिनट तक चला. वैंग के खिलाफ प्रणय की नौ मैचों में यह छठी और पिछले छह मैचों में पांचवीं जीत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेमीफाइनल में शी युकी से सामना  


सेमीफाइनल में आठवें वरीय प्रणय की भिड़ंत एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता और दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीन के शी युकी से होगी. छठे वरीय शी युकी ने क्वार्टर फाइनल में जापान के कोकी वातानाबे को सीधे गेम में 23-21, 21-23 से हराकर बाहर किया. 


शानदार अंदाज में जीता पहला सेट  


वैंग के खिलाफ प्रणय शुरुआत में शानदार लय में दिखे. उनके दमदार स्मैश और हॉफ स्मैश के आगे वैंग बेबस नजर आए. भारतीय खिलाड़ी के ड्रॉप शॉट भी सटीक थे, लेकिन वैंग ने आखिरी दो गेम में जोरदार वापसी करते हुए मुकाबले को काफी रोमांचक बना दिया. प्रणय ने शुरुआत में ही लय पकड़ी और वैंग को कोर्ट में चारों तरफ दौड़ाते हुए आसानी से अंक बटोरे. प्रणय ने अपने सटीक स्मैश और ड्रॉप शॉट के दम पर 6-2 की बढ़त बनाई. वैंग लगातार गलतियां करते रहे. उन्होंने कई शॉट बाहर मारे जिससे प्रणय 10-4 के स्कोर पर अगले नौ में से आठ अंक जीतकर 18-5 की बड़ी बढ़त हासिल करने में सफल रहे. वैंग ने लगातार छह अंक के साथ स्कोर 11-18 किया. वैंग के नेट पर शॉट मारने से प्रणय को नौ गेम प्वाइंट मिले और भारतीय खिलाड़ी ने शानदार ड्रॉप शॉट के साथ पहला गेम 18 मिनट में जीत लिया. 


दूसरे सेट में कड़ी टक्कर  


दूसरे गेम में वैंग अपनी गलतियों पर अंकुश लगाकर प्रणय को टक्कर देने में सफल रहे. शुरुआत में दोनों खिलाड़ियों के बीच प्रत्येक अंक के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिससे स्कोर 5-5 से बराबर था. चीनी ताइपे के खिलाड़ी ने इसके बाद आक्रामक रुख अपनाकर प्रणय को गलती करने के लिए मजबूर किया और 7-6 के स्कोर पर लगातार छह अंक के साथ 13-6 की बढ़त बना ली. प्रणय ने हालांकि बड़ी बढ़त गंवाने के बाद भी संयम नहीं खोया और लगातार चार अंक के साथ स्कोर 10-13 किया. भारतीय खिलाड़ी 13-14 के स्कोर पर वैंग की बढ़त को सिर्फ एक अंक तक सीमित करने में सफल रहा. वैंग ने बढ़त बरकरार रखी और प्रणय के शरीर की तरफ स्मैश लगाकर तीन गेम प्वाइंट हासिल किए. फिर भारतीय खिलाड़ी के बाहर शॉट मारने पर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया. 


तीसरा में प्रणय को मिली जीत 


तीसरे और निर्णायक गेम में एक बार फिर कड़ी टक्कर देखने को मिली. हालांकि, वैंग ने 5-5 के स्कोर पर लगातार पांच अंक के साथ 10-5 की बढ़त बनाई. प्रणय ने स्कोर 9-10 किया, लेकिन वैंग ब्रेक तक 11-9 से आगे रहे. प्रणय ने वापसी करते हुए 14-14 पर बराबरी हासिल की और फिर लगातार दो क्रॉस कोर्ट शॉट के साथ 18-16 की बढ़त बनाई. वैंग ने 19-18 के स्कोर पर शटल को बाहर मारकर प्रणय को दो मैच प्वाइंट दिए, जिन्होंने शानदार स्मैश के साथ मुकाबला अपने नाम किया.


(एजेंसी इनपुट के साथ)