Mayank Agarwal latest health update: बीती रात एक अजीब सी घटना हुई, जिसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज और कर्नाटक टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल की फ्लाइट में चढ़ने के साथ ही तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाय गया. हालांकि, उनकी हेल्थ पर लेटेस्ट अपडेट यह आया है कि वह खतरे से बाहर हैं. बता दें कि साजिश का आरोप लगाते हुए मयंक ने पुलिस में एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पानी समझकर एक पाउच से एक पेय पदार्थ पिया था, जो इंडिगो एयरलाइन के फ्लाइट में उनकी सीट पर रखा था. इसे पीने के बाद वे बीमार पड़ गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मयंक ने दर्ज कराई शिकायत 


मयंक ने अपने मैनेजर के जरिए पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस ऑफिसर किरन कुमार ने बताया, 'मयंक अग्रवाल एक इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी हैं. अब उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उनके मैनेजर ने मामले की जांच के लिए एनसीसीपीएस (न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स पुलिस थाने) में एक शिकायत दर्ज कराई है.' उन्होंने बताया, 'उनके मैनेजर ने कहा है कि जब वह फ्लाइट में बैठ रहे थे तो उनके सामने एक पाउच रखा था. उन्होंने उसमें से थोड़ा-सा पेय पदार्थ पिया, लेकिन अचानक उनके मुंह में जलन होने लगी और वह कुछ बोल भी नहीं पाए. उन्हें आईएलएस अस्पताल लाया गया. उनके मुंह में सूजन और छाले थे. हालांकि, उनकी हालत स्थिर है.' 


डॉक्टर्स की निगरानी में हैं मयंक 


स्टेट हेल्थ सेक्रेटरी किरन गिट्टे ने कहा, 'पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज कर ली है और हम मामले की जांच करेंगे. उनके मैनेजर के अनुसार वह कल बेंगलुरु जाएंगे और इस बीच अगरतला में जो भी अच्छा इलाज होगा, हम उन्हें उपलब्ध कराएंगे.' आईएलएस अस्पताल की ओर से मैनेजर मनोज कुमार देबनाथ ने एक बयान में कहा, 'मुंह में थोड़ी जलन हुई और उनके होंठ सूज गए. एमर्जेन्सी डिपार्टमेंट में अस्पताल के डॉक्टर्स द्वारा चेकअप के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. अब उनकी हालत स्थिर है और उन पर लगातार नजर रखी जा रही है.' 32 साल के मयंक ने भारत के लिए 21 टेस्ट खेले हैं. वह सोमवार को त्रिपुरा के खिलाफ 29 रन से जीत दर्ज करने वाली कर्नाटक की टीम की अगुवाई कर रहे थे. 


खतरे से बाहर, लेकिन नहीं खेल पाएंगे दो मैच


कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) के एक अधिकारी ने मामले की अधिक जानकारी दिए कहा, 'वह (मयंक) किसी भी तरह के खतरे में नहीं है. वह फिलहाल अगरतला के एक अस्पताल में निगरानी में हैं और डॉक्टरों से अपडेट मिलने के बाद हम उसे वापस बेंगलुरु ले जाएंगे. उम्मीद है कि हमें आज रात तक उसके बारे में अपडेट मिल जायेगा. वह कर्नाटक के अगले मैच (दो फरवरी से सूरत में रेलवे के खिलाफ) में नहीं खेलेंगे, लेकिन उसके अलावा उड़ रही अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है. वह अब स्थिर हैं, और हम डॉक्टरों और राज्य के अन्य अधिकारियों के संपर्क में हैं.' 


इंडिगो ने जारी किया बयान 


फ्लाइट कंपनी इंडिगो ने एक बयान जारी किया, जिसमें मेडिकल इमरजेंसी का कारण नहीं बताया गया. इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'अगरतला से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E 5177 को फ्लाइट में एक एमर्जेन्सी के कारण अपने मूल स्थान पर लौटना पड़ा. यात्री को उतार दिया गया और आगे की चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल ले जाया गया. फ्लाइट ने शाम चार बजकर 20 मिनट पर अपने डेस्टिनेशन के लिए फिर से उड़ान भरी.' 


फ्लाइट में कई बार कीं उलटियां 


मयंक ने त्रिपुरा के खिलाफ दोनों पारियों में 51 और 17 रन बनाए थे. वह टीम के अगले मैच के लिए दिल्ली होते हुए सूरत जाने के लिए फ्लाइट में चढ़े थे. त्रिपुरा क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, 'टीम फ्लाइट में थी और मयंक को बेचैनी महसूस होने लगी और उन्होंने फ्लाइट में कई बार उल्टी भी कर दी. वह इसके बाद फ्लाइट से उतर गए. केएससीए (कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन) से एमआर शाहवीर तारापोर ने फोन किया और हमने अपने दो प्रतिनिधियों को तुरंत आईएलएस अस्पताल भेजा. वह निगरानी में है और हमें बताया गया है कि डॉक्टर कुछ जांच कर रहे हैं. अब इस बारे में कई बातें कही जा रही है कि उन्होंने क्या पिया होगा.' 


(एजेंसी इनपुट के साथ)