IND vs AUS: कौन अंदर.. कौन बाहर... पहले टेस्ट में कैसी होगी भारतीय Playing-11? कप्तान बुमराह का खुलासा
पर्थ में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच की भारतीय प्लेइंग-11 तय हो चुकी है. रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह ने मैच से एक दिन पहले खुद यह बताया.
Bumrah Statement on India Playing-11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज शुक्रवार (22 नवंबर) से शुरू होने वाली है. ऐसे में सभी की निगाहें पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर जसप्रीत बुमराह की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी थीं. बुमराह ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य कई टॉपिक्स पर खुलकर बात भी रखी. सबको इस बार का इंतजार है कि भारत पहले टेस्ट में किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरने वाला है. चूंकि, शुभमन गिल इंजरी के बाद शुरुआती मैच से बाहर हो गए हैं. हालांकि, प्रेस कॉन्फेंस में बुमराह ने ने प्लेइंग-11 को लेकर स्थिति साफ कर दी.
प्लेइंग-11 पर क्या बोले बुमराह?
कार्यवाहक कप्तान बुमराह ने पुष्टि की कि पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को अंतिम रूप दे दिया गया है. लेकिन इसका खुलासा शुक्रवार सुबह टॉस के समय ही होगा. कप्तान ने कहा, 'हमने अपनी प्लेइंग इलेवन को अंतिम रूप दे दिया है और आपको कल सुबह मैच शुरू होने से पहले पता चल जाएगा.' बता दें कि शुभमन गिल इंजर्ड हैं. रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते भारत में ही हैं. ऐसे में सबके मन में यही सवाल है कि भारत किस कॉम्बिनेशन के साथ इस मैच में उतरेगा.
तैयार है भारतीय टीम
बुमराह ने पहले टेस्ट से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जब आप जीतते हैं तो शून्य से शुरूआत करते हैं लेकिन जब हारते हैं , तब भी तो ऐसा ही होता है. हम भारत से कोई बोझ लेकर नहीं आये हैं. न्यूजीलैंड सीरीज से हमने सबक लिया है, लेकिन यहां हालात अलग हैं. यहां हमारे नतीजे अलग रहे हैं.' दूसरी ओर आस्ट्रेलिया पिछले पांच साल में भारत से मिली करारी हार का बदला चुकता करने के लिये तैयार है.
भारत की ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत : जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पड्डिकल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नीतिश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, वॉशिंगटन सुंदर.
आस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क .