IND vs NED: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, टीम इंडिया का ये मैच किया गया रद्द
World Cup 2023: भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जाने वाला वॉर्म अप मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है. यह भारत और नीदरलैंड का दूसरा, जबकि ओवरऑल नौवां वॉर्म अप मैच था.
ODI World Cup 2023 IND vs NED: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जाने वाला वॉर्म अप मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है. दोनों टीमों के बीच दोपहर डेढ़ बजे से तिरुवनंतपुरम के मैदान पर मैच शुरू होना था. यह वर्ल्ड कप 2023 में भारत और नीदरलैंड का दूसरा, जबकि ओवरऑल नौवां वॉर्म अप मैच था.
टीम इंडिया के दोनों वॉर्म अप मैच रद्द
बता दें 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले सभी 10 टीमों को 2-2 वॉर्मअप मुकाबले खेलने का मौका दिया गया था. लेकिन बारिश के चलते टीम इंडिया को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. भारत ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहाटी में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी लेकिन मौसम के चलते एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी.
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव.
वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), मैक्स ओ'डोड, बास डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार , शारिज़ अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट.