नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान गुवाहाटी में हुए दूसरे टी-20 में पहली बार शून्य पर आउट हुए. विराट क्रिकेट के इस सबसे छोटे फोरमेट में 52 टी-20 खेल चुके हैं, लेकिन अपना दूसरा टी-20 खेल रहे तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ ने पहली बार विराट को शून्य पर आउट कर दिया. पहले ओवर में शानदार दो चौके लगाने वाले रोहित शर्मा को जेसन ने एक खूबसूरत इनस्विंगर पर आउट कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली को शून्य पर आउट करने वाला ये गेंदबाज सचिन और द्रविड़ को भी पिला चुका है पानी


इसके बाद विराट कोहली मैदान पर पहुंच गए. जेसन ने दो गेंद बाद ही विराट को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. पहले ओवर की अंतिम गेंद पर जेसन ने अपनी ही गेंद पर विराट को कैच आउट किया. यह गेंद भी इनस्विंगर थी. गेंद उनके बल्ले और पैड से लग कर उछली, जेसन ने तेजी से दौड़ते हुए गेंद को कैच कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की, लेकिन विराट को कैच आउट दिया गया. 


शून्य पर आउट होकर भी विराट कोहली ने बनाए ये रिकॉर्ड


बता दें कि कोहली रिव्यू लेना चाहते थे लेकिन फिर वह चुपचाप पवेलियन की तरफ चल दिए. 28 वर्षीय विराट कोहली के लिए टी-20 में पहला डक था.



गौरतलब है कि इससे पहले कोहली आईपीएल में रॉयल चैंलेंजर बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए सात बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. आईपीएल के दसवें संस्करण में नाथन कूल्टर नाइल ने उन्हें कोलकाता नाइटराइर्स की ओर से खेलते हए ईडन गार्डन्स में शून्य पर आउट किया था. 


दूसरे टी-20 में जेसन अपनी टीम के हीरो रहे. उन्होंने चार ओवरों में महज 21 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. रोहित शर्मा, विराट कोहली, मनीष पांडे और शिखर धवन उनके शिकार बने. जेसन इस 'मैच में मैन ऑफ द मैच' रहे. 


ऐसा रहा मैच का रोमांच
ऑस्ट्रेलिया ने नवनिर्मित बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में मेजबान भारत को आठ विकेट से हरा दिया. इसी के साथ उसने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारत को 20 ओवरों में 118 रनों पर ढेर कर दिया था. भारत का आखिरी विकेट पारी की आखिरी गेंद पर गिरा. 


इस आसान से लक्ष्य को मेहमान टीम ने मोएजिज हेनरिक्स (नाबाद 62) ट्रेविस हेड (नाबाद 48) के बीच 13 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद हुई तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी के दम पर हासिल कर लिया. इससे पहले, आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों खासकर चार विकेट लेने वाले जेसन बेहरेनडॉर्फ के सामने भारतीय बल्लेबाज जल्दी-जल्दी विकेट खोते रहे. 


मेजबान टीम की तरफ केदार जाधव ने 27 हार्दिक पांड्या ने 25 रन बनाए. इस मैच में भारत के सात बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके और इसी कारण टीम 118 रनों पर ही ढेर हो गई.  जेसन के अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा ने दो विकेट लिए. नाथन कूल्टर नाइल, एंड्रयू टाई और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक सफलता मिली. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ. 


(आईएएनएस के इनपुट के साथ )