India vs New Zealand, U-19 World Cup 2024 : भारतीय टीम ने मुशीर खान के शतक और सौम्य पांडे के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच में न्यूजीलैंड को 214 रन से रौंद दिया. सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान (131) के शतक की बदौलत भारत ने सुपर-6 के इस मैच में 8 विकेट पर 295 रन बनाए जिसके बाद कीवी टीम 81 रन पर ऑलआउट हो गई. मुशीर खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 126 गेंदों पर 13 चौके और 3 छक्के जड़े. वहीं, पांडे ने 10 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 4 विकेट झटके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुशीर का शतक


ब्लोएमफोंटेन में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान ऑस्कर जैकसन ने टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुशीर खान (131) के शतक और ओपनर आदर्श सिंह (52) के अर्धशतक की बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 295 रन का बड़ा स्कोर बनाया. मुशीर ने 126 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और 3 छक्के जड़े. उन्होंने आदर्श के साथ दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े. फिर कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) के साथ तीसरे विकेट के लिए 87 रनों की पार्टनरशिप की. कीवी टीम के लिए मैसन क्लार्क (Mason Clarke) ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए.


पांडे ने झटके 4 विकेट


296 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 28.1 ओवर ही खेल पाई और 81 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट हो गई. सौम्य पांडे ने दमदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. उनके अलावा पेसर राज लिम्बानी और मुशीर खान ने 2-2 विकेट लिए. नमन तिवारी और अर्शिन कुलकर्णी को 1-1 विकेट मिला. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान जैकसन 19 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. टीम के 4 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल पाए.


टूर्नामेंट में दूसरा शतक


18 साल के मुशीर खान का बल्ला लगातार आग उगल रहा है. यूएसए के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप के पिछले मैच में मुशीर खान ने 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इससे पहले ब्लोएमफोंटेन में ही खेले गए मैच में मुशीर खान ने आयरलैंड के खिलाफ 118 रन जोड़े. बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में वह जरूर फ्लॉप रहे लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार दमदार प्रदर्शन किया.