IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल जमकर क्रिकेट खेलनी है. जुलाई में भारत को वेस्टइंडीज का दौरा करना है, जहां दोनों ही देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से होगी. 


भारत और वेस्टइंडीज के बीच जुलाई में होगी धमाकेदार सीरीज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BCCI और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बुधवार को भारत के वेस्टइंडीज दौरे की घोषणा की जिसमें 22 जुलाई से 7 अगस्त तक दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. भारत 17 जुलाई को ब्रिटेन का सफेद गेंद का दौरा खत्म करेगा और जिन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, वो सीधे इंग्लैंड से वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे. 


पूरी सीरीज ‘फैनकोड’ पर लाइव स्ट्रीम की जाएगी


वनडे सीरीज और तीन टी20 मैच त्रिनिदाद एवं टोबैगो और सेंट किट्स एवं नेविस में खेले जाएंगे. अंतिम दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में फोर्ट लौडरहिल में होंगे. पूरी सीरीज ‘फैनकोड’ पर लाइव स्ट्रीम की जाएगी. वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने आगामी सीरीज के बारे में कहा, ‘हमारी युवा टीम है, जो वेस्टइंडीज टीम जिस तरह का क्रिकेट खेलने के लिये मशहूर, उसे दिखाने के लिए बेताब है.’


वनडे सीरीज


पहला वनडे : 22 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन 
दूसरा वनडे : 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन 
तीसरा वनडे : 27 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन 


(सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से)


टी20 इंटरनेशनल सीरीज


पहला टी20: 29 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20 : 1 अगस्त, सेंट किट्स एवं नेविस
तीसरा टी20 : 2 अगस्त, सेंट किट्स एवं नेविस
चौथा टी20 : 6 अगस्त, अमेरिका के फ्लोरिडा 
पांचवां टी20 : 7 अगस्त, अमेरिका के फ्लोरिडा 


(सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से)



(Content - PTI)