IND vs AFG: टीम इंडिया की Playing 11 में इन 2 प्लेयर्स को लेकर फंसा पेंच! एक को करनी होगी बेंच गर्म
Team India, Playing 11: अफगानिस्तान के खिलाफ इस टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले 2 प्लेयर्स को लेकर पेंच फंस रहा है. प्लेइंग इलेवन में इन दो खिलाड़ियों में से किसी एक को ही मौका मिल सकता है. रोहित शर्मा के टीम में आने के बाद अब यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल में से किसी एक को ही प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है.
IND vs AFG: क्रिकेट फैंस की नजर भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज पर है. भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. अफगानिस्तान के खिलाफ इस टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले 2 प्लेयर्स को लेकर पेंच फंस रहा है. प्लेइंग इलेवन में इन दो खिलाड़ियों में से किसी एक को ही मौका मिल सकता है. रोहित शर्मा के टीम में आने के बाद अब यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल में से किसी एक को ही प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है.
Playing 11 में इन 2 प्लेयर्स को लेकर फंसा पेंच
यशस्वी जायसवाल के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शुभमन गिल से बेहतर रिकॉर्ड्स हैं. यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 159.26 के स्ट्राइक रेट से 430 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 145.12 के स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने टी20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं.
एक को करनी होगा बेंच गर्म
दाएं और बाएं हाथ के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को अगर तरजीह दी जाती है तो यशस्वी जायसवाल बाजी मार सकते हैं. ऐसी सूरत में यशस्वी जायसवाल को ही कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में उतारा जा सकता है. वहीं, शुभमन गिल को बेंच गर्म करनी पड़ सकती है. यशस्वी जायसवाल अकेले दम पर मैच पलटने का दम रखते हैं. यशस्वी जायसवाल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में माहिर हैं. ये प्लेयर क्रीज पर आते ही बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ानी शुरू कर देता है.
आईपीएल में भी दिखाया दम
यशस्वी जायसवाल ने IPL के 37 मैचों में 148.73 की स्ट्राइक रेट से 1172 रन कूटे हैं. यशस्वी जायसवाल ने IPL में 1 शतक और 8 अर्धशतक जड़े हैं. यशस्वी जायसवाल का IPL में बेस्ट स्कोर 124 रन रहा है. यशस्वी जायसवाल एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और ऐसे बल्लेबाज किसी भी टीम के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर साबित होते हैं.