India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रेलिया टीम को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया की तरफ से स्पिनर्स ने कमाल का खेल दिखाया और मैच को तीन दिनों में ही अपने पक्ष में कर लिया. मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम नागपुर की पिच पर प्रैक्टिस करना चाहती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकता है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेल हुआ ऑस्ट्रेलिया का मंसूबा 


करारी हार झेलने के बाद, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नागपुर पिच पर एक प्रशिक्षण सत्र की योजना बनाई थी, लेकिन उन्हें इसे रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि पहले टेस्ट के खत्म होने के तुरंत बाद विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड स्टाफ ने पिच पर पानी डाल दिया. ऑस्ट्रेलिया ने स्पिन बॉलिंग खेलने के अभ्यास के लिए इस तरह की प्लानिंग की थी. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, VCA स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ के एक सदस्य को पिच पर पानी गिराते हुए देखा गया, जब भारत से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम शनिवार दोपहर को मैदान से बाहर चली गई. 


रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिच को बरकरार रखने का अनुरोध किया था ताकि अगले दोपहर बल्लेबाज अभ्यास कर सकें. 


कोच ने कही ये बात 


रेडियो स्टेशन ESEN से बात करते हुए कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने जोर देकर कहा कि नियोजित सत्र शरारती बच्चों की तरह कुछ भी करने के लिए नहीं रखे गए थे, बल्कि उनके बल्लेबाजों को उपमहाद्वीप की परिस्थितियों से अवगत कराने के लिए रखे गए थे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट तीन दिनों के भीतर समाप्त हो गया. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को संभालने का तरीका खोजने में विफल रहे. दोनों ने मिलकर 20 में से 15 विकेट चटकाए. 


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद, मेहमान टीम 177 रन बना पाई और शनिवार को एक ही सत्र में दूसरी पारी में मात्र 91 रन पर ढेर हो गई, जिससे भारत ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. 


(इनपुट: आईएएनएस)


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे