India vs Australia 3rd T20: भारतीय टीम का मकसद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतना है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम जब मंगलवार यानी 28 नवंबर को गुवाहाटी में उतरेगी, तो उसकी यही कोशिश होगी कि सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुवाहाटी में सीरीज जीत की तैयारी


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले को जीतते ही टीम इंडिया सीरीज अपने कब्जे में कर लेगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने शुरुआती दोनों टी20 मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है. गुवाहाटी के इस मैदान पर अभी तक 3 ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. आखिरी बार 2022 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस मैदान पर टी20 मैच खेला गया था.


पहले गेंदबाजी करना चाहेगी टीम


गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) की पिच थोड़ी धीमी नजर आती है. इस मैदान पर 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें से एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पिछले साल अक्टूबर में इसी मैदान पर टी20 मैच खेला गया था. उस मुकाबले में कुल 458 रन बने. मैदान पर औसत स्कोर 118 रन का है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम एक बार जबकि चेज करने वाली टीम एक बार जीती है. मुकाबले में ओस की भूमिका अहम रहेगी. ऐसे में जो टीम टॉस जीतेगी, पहले फील्डिंग पसंद करेगी. 


कैसा रहेगा मौसम?


एक्यूवेदर के मुताबिक, 28 नवंबर को दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है. मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा, तब अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. रात के समय तापमान 19 डिग्री के आसपास तक गिरने की उम्मीद जताई जा रही है.


हाईएस्ट और लोएस्ट स्कोर भारत के नाम


गुवाहाटी मैदान पर टीम का बेस्ट स्कोर 3 विकेट पर 237 रन है जो भारत ने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में बनाया था. तब सूर्यकुमार यादव ने 61 रन जोड़े थे. केएल राहुल ने 28 गेंदों पर 57 रन की तूफानी पारी खेली. इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर 118 रन है जो 2017 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था.