India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दौरान थर्ड अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ अचानक टीम इंडिया के फैंस के लिए विलेन साबित हो गए. रिचर्ड केटलब्रॉ ने एक ऐसा फैसला सुनाया जिससे एक झटके में ही भारतीय टीम के खेमे में मायूसी की लहर दौड़ गई. एडिलेड में जारी पिंक बॉल टेस्ट के दौरान थर्ड अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने मैच के नाजुक मौके पर अपने एक DRS फैसले से विवाद को जन्म देने का काम कर दिया. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर थर्ड अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के लिए विलेन बना ये अंपायर!


हुआ यूं कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 58वें ओवर में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी के लिए आए. रविचंद्रन अश्विन के इस ओवर की तीसरी गेंद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श के पैड पर जा लगी. टीम इंडिया ने इसके बाद LBW की अपील की, जिसे मैदानी अंपायर ने नकार दिया. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इसके बाद DRS का इस्तेमाल किया. इसके बाद विवाद तब शुरू हुआ जब रिचर्ड केटलब्रॉ ने मिचेल मार्श के पक्ष में फैसला सुनाया गया. थर्ड अंपायर ने बॉल-ट्रैकिंग के लिए भी नहीं देखा और उन्होंने स्निको पर स्पाइक के आधार पर मिचेल मार्श को नॉट आउट दे दिया. हालांकि यह पैड-फर्स्ट नजर आ रहा था. ऑन-एयर कमेंटेटर भी हैरान थे कि बॉल-ट्रैकिंग क्यों नहीं दिखाई गई.







सोशल मीडिया पर लोगों ने निकाला अपना गुस्सा


रिचर्ड केटलब्रॉ के इस फैसले की वजह से मिचेल मार्श शून्य के निजी स्कोर पर आउट होने से बच गए. थर्ड अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ की बात को कवरेज पर सुना गया जिसमें उन्होंने कहा, 'मेरे पास यह कहने के लिए कोई निर्णायक सबूत नहीं है कि यह बैट फर्स्ट था या पैड फर्स्ट.' हालांकि बॉल-ट्रैकिंग नहीं देखने की वजह से रिचर्ड केटलब्रॉ की जमकर आलोचना की जा रही है. रिचर्ड केटलब्रॉ के इस फैसले की वजह से मिचेल मार्श को जीवनदान मिल गया.


मेजबान टीम ने बनाई बढ़त


बता दें कि भारत को 180 रन पर आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक भारत पर 27 रन की बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था. पहले टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. अब टीम इंडिया की नजरें एडिलेड में होने वाले डे नाइट टेस्ट मैच जीतने पर है. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी.